
Vodafone Idea Discountinues Double Data Offer for 399, 599 Prepaid Plans
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने दो सबसे पॉपुलर प्लान में मिलने वाले डबल डेटा बेनिफिट्स को खत्म कर दिया है। इन प्लान्स में 399 रुपये व 599 रुपये वाला प्लान शामिल है, जिसमें अब डबल डेटा ( Vodafone Idea Discountinues Double Data Offer ) का लाभ नहीं मिलेगा। चलिए विस्तार इस प्लान ( Vodafone Idea Prepaid Plans ) के बारे में बताते हैं। बता दें कि इस ऑफर ( Vodafone Double Data Plans ) को लॉकडाउन के दौरान वर्क फॉर्म होम के लिए पेश किया गया है, जिससे की घर से काम कर रहे लोगों को परेशानी न हो।
Vodafone Idea Discountinues Double Data Offer
वोडाफोन-आइडिया के 399 रुपये व 599 रुपये वाले प्लान में पहले 1.5जीबी डेटा यूजर्स को दिया जाता था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव करके डबल डेटा का फायदा देना शुरू कर दिया, जिसके तहत यूजर्स को हर दिन 3जीबी डेटा का बेनिफिट मिलने लगा था। इन दोनों प्लान की वैधता क्रमश- 56 दिनों और 84 दिनों की है। इन प्लान्स में बदलाव के बाद अब ग्राहकों को हर दिन 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों प्लान में आपको Zee5 व Vadafone Pay का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। बता दें कि पहले 249 रुपये वाले प्लान में भी डबल डेटा मिलता था, लेकिन अब इस पैक में हर दिन 1.5जीबी डेटा ही मिलता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज व Zee5,Vadafone Pay का प्री एक्सेस मिलता है।
Vodafone-Idea Double Data Plans
अभी भी कंपनी के तीन ऐसे प्री-पेड प्लान्स हैं जिसमें यूजर्स को हर दिन डबल डेटा का लाभ मिलता है। इन पैक में 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं और इसमें 2जीबी डेटा के साथ 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। यानी हर दिन कुल 4जीबी डेटा का फायदा ग्राहकों को मिलता है। इन दिनों प्लान की वैधता 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों है और इसका लाभ सभी सर्कल्स के यूजर्स ले सकते हैं। ये सभी प्लान कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद हैं।
Published on:
20 May 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
