11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vodafone ने 16 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 1GB डेटा

Vodafone ने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान किया लॉन्च प्रीपेड यूजर्स ही ले सकते हैं इस प्लान का लाभ स्मार्टफोन पर देख सकेंगे एक पूरी फिल्म

2 min read
Google source verification
Vodafone

Vodafone ने 16 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, मिलेगा 1GB डेटा

नई दिल्ली:vodafone ने अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 16 रुपये है। कंपनी ने इस पैक को 'फिल्मी रिचार्ज' नाम दिया है, जिसमें ग्राहकों को 1 दिन की वैधता मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को 1GB (2G/3G/4G) डेटा का भी लाभ मिलेगा। हालांकि इस प्लान में मैसेज और किसी तरह के टॉक टाइम का बेनिफिट नहीं मिलेगा। इस पैक की खासियत है कि इसे रिचार्ज कराने के बाद वोडाफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर एक पूरी फिल्म को देख सकेंगे। बता दें कि इस प्लान को सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- इस ऐप पर देखें Game Of Thrones S8 का पहला एपिसोड, खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

16 रुपये वाले प्लान की खासियत है कि इस पैक के वोडाफोन के दूसरे प्लान्स को भी रिचार्ज करा सकते है। यानी अगर आप इंटरनेट का लुफ्त लेना चाहते हैं तो इस पैक को रिचार्ज करा सकते है और अपनी मन पसंद फिल्म को बिना रोके देख सकते हैं। बता दें कि (idea) आइडिया ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 16 रुपये वाला प्लान पेश किया था।

इसके अलावा भी वोडाफोन के इंटरनेट पैक प्लान्स है। इसमें 29 रुपये वाला प्लान शामिल है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 500MB डेटा मिलता है। इसके अलावा 47 रुपये वाले प्लान में 1 दिन की वैधता के साथ 3GB डेटा मिलता है। 92 रुपये वाले इंटरनेट पैक की वैधता 7 दिनों की है और इस दौरान यूजर्स को 6GB डेटा मिलेता। वहीं 98 रुपये, 49 रुपये और 33 रुपये वाले प्लान कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं, जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 3GB, 1GB और 500MB डेटा का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें- Panasonic ने 2 शानदार कैमरे किए लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

इससे पहले वोडाफोन ने 199 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था। इसके बाद से 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को FUP लिमिट के साथ हर दिन 1.5GB (2G/3G/4G) डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज का लाभ दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। वहीं 399 वाले प्लान में ग्राहकों को अब 84 दिनों की वैधता मिल रहा है। इसके अलावा हर रोज 1GB डेटा, 100 मैसेज और हर दिन अनमिलिटेड लोकल व STD c कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। पहले इस प्लान की वैधता 70 दिनों की थी और हर दिन 1.4GB डेटा मिलता था ।