1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोडाफोन का नया ऑफर, इंटरनेट रिचार्ज कराने पर फ्री अनलिमिटेड कॉल

वोडाफोन की ओर से 1999 रूपए के इंटरनेट रिचार्ज पर अनलिमिटेड रोमिंग और वॉयस कॉल दी जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 19, 2016

vodafone red plan

vodafone red plan

नई दिल्ली। दूरसंचार नेटवर्क प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए वोडाफोन रेड सर्विस जारी की है। इस सर्विस के तहत कंपनी की ओर से 1999 रूपए के मासिक रिचार्ज पर अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 8जीबी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस सर्विस में एक ऑफर 1699 रूपए का है जिसमें आने वाली काल पर फ्री रोमिंग और अनलिमिटेड काल के साथ 6 जीबी डाटा की दिए जा रहे हैं।

डाटा, वायॅस कॉल और रोमिंग सभी एकसाथ
कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) संदीप कटारिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके पोस्टपेड ग्राहकों के व्यवहार में रोमिंग में फोन के प्रयोग एवं डाटा उपभोग की अधिकता देखी गई है जिसके चलते कंपनी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहक के रोमिंग, डाटा और वॉयस कॉल सभी का समग्र तौर पर ध्यान रखा गया है।

ये है वोडाफोन के अन्य प्लान
वोडाफोन की इस नई सर्विस में कंपनी की ओर से 499 रूपए प्रति माह से 1999 रूपए प्रतिमाह के शुल्क में कई तरह के फायदों वाले कुल 6 प्लान जारी किए गए हैं। 499 के प्लान में 1जीबी 3जी-4जी डाटा, 700 मिनट वायस काल और 500 एसएमएस की दिए जा रहे हैं। इसमें 699 और 999 रूपए के भी प्लान जारी किए गए है। इनमें डबल डाटा और आकर्षक टॉक टाइम की पेशकश की गई है।

ये भी पढ़ें

image