
Vodafone के 399 वाले प्लान पर मिल रहा 16,000 तक का बेनिफिट
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए हर दिन नए-नए प्लान्स और ऑफर पेश करती रहती हैं। इस बीच वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए vodafone Red Postpaid plan पेश किया है, जिससे ग्राहकों को 16,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें स्ट्रिमिंग सर्विस का एक्सेस, iPhone एक्सचेंज ऑफर, मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी शामिल है। साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग व SMS का भी फायदा मिलेगा। Vodafone रेड पोस्टपेड प्लान में 399, 499, 649, 999 1,299 और 1,999 रुपये वाला पैक शामिल हैं।
Vodafone RED 399
सबसे पहले अगर बात करें Vodafone RED 399 वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। साथ इसमें 499 रुपये वाला 12 महीनों के लिए Vodafone Play और ZEE5 एक्सेस भई मिलेगा। इसके अलावा Amazon Prime Membership भी एक साल के लिए फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत 999 रुपये है। यानि आपको इस प्लान में 1498 का बेनिफिट मिलेगा।
Vodafone RED 499
इसमें ग्राहकों को 75GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग मिलेगा। इसके अलावा 499 रुपये वाला 12 महीनों के लिए Vodafone Play और ZEE5 एक्सेस, 999 रुपये वाला Amazon Prime membership एक साल के लिए मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 3,000 का मोबाइल प्रटेक्शन प्लान (एक्सीडेंटल डैमेज और मोबाइल थेफ्ट शामिल है) भी मिलेगा। यानि इस प्लान में आपको 4,498 रुपये का बेनिफिट मिलेगा।
Vodafone RED 649
ये प्लान आईफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर कंपनी ने पेश किया है। इसमें यूजर्स को 90GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग मिलेगा। साथ ही इसमें 499 रुपये वाला 12 महीनों के लिए Vodafone Play और ZEE5 का एक्सेस, 999 रुपये वाला सालाना Amazon Prime membership भी मिलेगा। इसके अलावा iPhone forever program भी मिलेगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये है। यानि इस पैक में आपको 11,498 के बेनिफइट मिलेगा।
Vodafone RED 999
इस पैक में आपको 12 महीनों के लिए 499 रुपये वाला Vodafone Play और ZEE5 का एक्सेस मिलेगा। साथ ही सालभर के लिए Amazon Prime membership मिलेगा जिसकी कीमत 999 रुपये है। इसके अलावा 10,000 रुपये का iPhone forever program भी मिलेगा। इसके अलावा 3,000 के मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ 2 महीने के लिए 1,000 रुपये वाला Netflix सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें 100GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। यानि इस प्लान में आपको 15,498 रुपये का बेनिफिट मिलेगा।
Vodafone RED 1,299
इस प्लान में 999 रुपये वाले पैक का ही लाभ मिलेगा। इसमें भी iPhone forever ऑफर, Amazon Prime, Vodafone Play और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही इसमें मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ 2 महीने के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेहा। इसके अलावा इस प्लान में 125GB डेटा मिलेगा।
Vodafone RED 1,999
इस प्लान में 15,998 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। इसमें मोबाइल प्रोटेक्शन, iPhone forever plan, Amazon Prime, ZEE5 और Vodafone Play सब्सक्रिप्शन का अन्य पैक की तरह ही फायदा मिलेगा। हालांकि इसमें 1,500 रुपये वाला 3 महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसमें 200GB डाटा के साथ 500GB डाटा रोलओवर करने का भी ऑप्शन है।
Published on:
18 Apr 2019 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
