
लॉन्च हुआ दुनिया का पहला एंड्रॉयड 'सैटलाइट' स्मार्टफोन
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मोबाइल सैटलाइट कंपनी Thuraya ने दुनिया का पहला ऐसा सैटलाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो एंड्रायड पर काम करता है। इस स्मार्टफोन का नाम X5 Touch है जो डुअल सिम फंशनैलिटी के साथ आता है। इसमें एक सिम 2जी/3जी/4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है और दूसरा सिम सैटेलाइट को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे 160 देशों में पेश किया जाएगा।
X5 Touch कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 999 करीब (81,000) रुपये है और इसकी बिक्री दिसंबर से शुरु होगी। वहीं, ब्रिटेन की मार्केट में यह हैंडसेट जनवरी के आखिर से मिलना शुरु होगा। भारतीय मार्केट में इसे कब लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में…
X5 Touch स्पेसिफिकेशंस
X5 Touch में 5.2 इंच का 1080p आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह सैटेलाइट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 2 जीबी रैम और16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह डिवाइस IP67 वाटर एंड डस्ट रेजिसस्टेंट के साथ आता है। मतलब की युजर्स इस फोन को धूल और पानी में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन दिया गया है और इसका वजन 262 ग्राम है।
Published on:
22 Nov 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
