18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च हुआ दुनिया का पहला एंड्रॉयड ‘सैटलाइट’ स्मार्टफोन

इसमें एक सिम 2जी/3जी/4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है और दूसरा सिम सैटेलाइट को सपोर्ट करता है।

2 min read
Google source verification
phone

लॉन्च हुआ दुनिया का पहला एंड्रॉयड 'सैटलाइट' स्मार्टफोन

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मोबाइल सैटलाइट कंपनी Thuraya ने दुनिया का पहला ऐसा सैटलाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो एंड्रायड पर काम करता है। इस स्मार्टफोन का नाम X5 Touch है जो डुअल सिम फंशनैलिटी के साथ आता है। इसमें एक सिम 2जी/3जी/4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है और दूसरा सिम सैटेलाइट को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे 160 देशों में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio: 2019 से रेलवे के सभी कर्मचारी मुफ्त में उठा सकेंगे कॉलिग, डाटा और SMS का फायदा

X5 Touch कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 999 करीब (81,000) रुपये है और इसकी बिक्री दिसंबर से शुरु होगी। वहीं, ब्रिटेन की मार्केट में यह हैंडसेट जनवरी के आखिर से मिलना शुरु होगा। भारतीय मार्केट में इसे कब लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़ें:हर महीने लाखों रुपये अकाउंट में भेजेगी ये वेबसाइट, बस लॉगइन करें और हो जाएं टेंशन फ्री

X5 Touch स्पेसिफिकेशंस

X5 Touch में 5.2 इंच का 1080p आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह सैटेलाइट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 2 जीबी रैम और16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह डिवाइस IP67 वाटर एंड डस्ट रेजिसस्टेंट के साथ आता है। मतलब की युजर्स इस फोन को धूल और पानी में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन दिया गया है और इसका वजन 262 ग्राम है।

यह भी पढ़ें:दुनिया का पहला 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018) भारत में लॉन्च, बुकिंग शुरू