30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12GB रैम और 48MP कैमरे के साथ Xiaomi Black Shark 2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

गेमिंग स्मार्टफोन मल्टीलेयर लिक्विड कूलिंग फीचर के साथ आता है भारत में Xiaomi Black Shark 2 की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है Black Shark 2 लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है  

2 min read
Google source verification
black

12GB रैम और 48MP कैमरे के साथ Xiaomi Black Shark 2 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली:Xiaomi ने अपने लेटेस्ट Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। इस गेमिंग स्मार्टफोन की सबसे अहम बात यह है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ डायरेक्ट टच मल्टीलेयर लिक्विड कूलिंग दी गई है। Black Shark 2 को सबसे पहले इसी साल चीन में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें:Infinix S4 स्मार्टफोन की कल पहली सेल, Jio यूजर्स को मिलेगा 4500 रुपये का बेनिफिट

xiaomi black shark 2 कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। इस गेमिंग फोन को सेल के लिए 4 जून को दोपहर12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस हैंडसेट को फ्रोजन सिल्वर, ग्लोरी ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स बस डायल करें *121# नंबर, मिलेगी स्पेशल रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी

Xiaomi Black Shark 2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

गेमिंग स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340) पिक्सल है। फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 GPU दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो एफ/1.75 अपर्चर के साथ आता है और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Tata Sky के यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब TV पर देख सकेंगे अमेज़न प्राइम के वीडियो कंटेंट