
Xiaomi Mi 10T smart phone series
नई दिल्ली। भारत में समार्ट फ़ोन की बिक्री में तहलका मचाने वाली कंपनी शियोमी जल्द ही तीन स्मार्टफोन Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite लांच करने वाली है। कंपनी ने इन फोन को 30 सितम्बर को ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिया है। वहीं इसे इस महीनें भारत में लांच करने की योजना बनाई जा रही रही है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार कंपनी Mi 10T सीरीज वन्प्लस 8T के लॉन्च डेट के आसपास भारत में एंट्री कर सकती है। वहीं वनप्लस 8T 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए सीरीज को अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में उतार सकती है।
शाओमी ने Mi 10T स्मार्टफोन की इस सीरीज को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 और Mi 10 Pro की जगह दे रही है। कंपनी ने Mi 10T, Mi 10T Pro इन दोनों स्मार्टफोन्स में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है।
इसके साथ ही इनमें स्नैपड्रैगन 865 SoC चिपसेट लगा है दोनों स्मार्टफोन्स में 256GB का UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया है जो और 8जीबी रैम से साथ आएगी।
Mi 10T Pro में 4 कैमरा सेटअप है, इसमें में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। वहीं Mi 10T में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा दोनों फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी की बात करें दोनो फोन में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
बैटरी के मामले में शियोमी हमेशा बड़ा सोचता है। इसलिए इन दोनों फोन में 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
बात करें Mi 10T Lite की इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 4,820mAh की बैटरी मौजूद है। इसके साथ ही फोन में 6.67 इंच का ही डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में भी 4 कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है।
कीमत की बात करें तो Mi 10T के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 99 यूरो यानी करीब 43,000 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 549 यूरो यानी 47,311.70 रुपये है। Mi 10T Pro में भी दो वेरियंट है। जिनकी कीमत 51,700 रुपये और 55,936 रुपये है।
Mi 10T के 6GB + 64GB वेरियंट की कीमत 24,000 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 28,300 रुपये के आस पास है। बता दें ये सारी कीमतें ग्लोबल मार्केट के लिए है। भारत में फोन लांच होने के बाद ही यहां फोन की कीमत के बारे में पता चल सकेगा।
Published on:
01 Oct 2020 06:56 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
