
नई दिल्ली: xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन Mi 6X को 25 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। इस फोन को अन्य मार्केट में Mi A2 के नाम से पेश किया जाएगा। इस बीच फोन से जुड़ी कुछ जानकारी लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि इसे पांच कलर में पेश किया जाएगा। जिसमें Cherry Powder, Red Flame, Sand Gold, Glacier Blue और Black Stone कलर शामिल है।
यहां भी पढ़ें-Facebook भारत में जल्द शुरू कर सकता है ये खास सर्विस
इससे पहले जानकारी मिली थी कि इसमें इसमें ड्यूल कैमरा होगा और इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है। इसमें 5.99-इंच एलसीडी डिसप्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ होगा। वहीं यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 SoC पर आधारित होगा। इसे 4जीबी और 6जीबी रैम में पेश किया जाएगा। 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, जबकि 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मौजूद रहेगा। वहीं 6जीबी रैम के दूसरे वेरियंट में 128जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है।
Mi 6X एंड्राइड ओरियो के साथ नए MIUI 9 पर कार्य करेगा। कैमरे की बात करें तो रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें से पहला 20-मेगापिक्सल सेंसर और 12-मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। बता दें कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द ही पेश किया जाएगा। भारत में Mi 6X को Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि Redmi note 5 pro की सेल आज फ्लिपकार्ट पर की जा रही है। यहां इसे यूजर्स ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।बता दें कि फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की बिक्री की जा रही है। 4 जीबी रैम की कीमत 13,999 रुपए है, जबकि 6 जीबी रैम की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।
Published on:
18 Apr 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
