
Xiaomi Mi A2 का रेड वेरिएंट भारत में लॉन्च, Amazon पर आज पहली सेल
नई दिल्ली: Xiaomi Mi A2 का रेड वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी सेल आज से ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और Mi.Com पर दोपहर 12 बजे से की जाएगी। इस फोन को पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। इससे पहले इस फोन के ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू कलर ही सेल के लिए उपलब्ध थे।
यह भी पढ़ें- Jio Phone 2 की सेल आज, यहां जाने ऑफर और प्लान
Xiaomi Mi A2 की कीमत अन्य वेरिएंट जितना ही है। फिलहाल भारत में इस हैंडसेट का सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट ही लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत भारत में 16,999 रुपये हैं। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान कहा था कि आने वाले समय में जल्द ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी पेश किया जाएगा। फोन में फिंगरप्रिट फीचर और अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन
नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है रियर में दो कैमरे दिए गए हैं,जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि हाल ही में Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है। इन तीनों हैंडसेट को एक बार सेल में लगाया जा चुका है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया ।
Published on:
20 Sept 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
