script5 सितंबर को Xiaomi Poco F1 की दूसरी सेल, मिलेगा 1000 का कैशबैक | Xiaomi Poco F1 second sale on 5 september | Patrika News

5 सितंबर को Xiaomi Poco F1 की दूसरी सेल, मिलेगा 1000 का कैशबैक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 04, 2018 01:44:14 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Xiaomi Poco F1 को कल यानी 5 सितंबर को भारत में दूसरी बार सेल में लगाया जाएगा। ग्राहक इस फोन को Flipkart या फिर कंपनी की ऑनलाइन साइट Mi.com से खरीद सकते है।

poco

5 सितंबर को Xiaomi Poco F1 की दूसरी सेल, मिलेगा 1000 का कैशबैक

नई दिल्ली: Xiaomi Poco F1 को कल यानी 5 सितंबर को भारत में दूसरी बार सेल में लगाया जाएगा। ग्राहक इस फोन को Flipkart या फिर कंपनी की ऑनलाइन साइट Mi.com से खरीद सकते है। पहले सेल के दौरान यह फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। गौरतलब है कि पिछले महीने इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया गया है। HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से यह स्मार्टफोन खरीदने पर पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर EMI ट्रांजैक्शन पर भी उपलब्ध है।
Poco F1 को 4जी प्लस नेटवर्क के साथ भारत में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। xiaomi poco f1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट को 8 जीबी रैम में लॉन्च किया गया है और फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें

हर रोज आपके खाते में आ जाएंगे 1000 रुपये, आज ही सर्च करें ये साइट्स

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा काफी दमदार है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रोज रेड रंग में उतारा गया है।फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसकी खासियत यह है कि 8 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं और 30 घंटे से ज्यादा फोन पर लगातार बात कर सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में Android Pure ने खुलासा किया था कि Xiaomi Poco F1 Widevine L1 DRM को सपोर्ट नहीं करता है, जिसकी वजह से यूजर्स Netflix, Amazon Prime Video और Google Play पर एचडी वीडियो प्ले नहीं देख सकते हैं। Android Pure ने बताया कि Widevine L1 सपोर्ट करने वाले नेटफ्लिक्स टाइटल फोन पर एचडी आइकन दिखाते हैं, लेकिन स्टेंडर्ड सपोर्ट नहीं करने वाले पर कोई आइकन नहीं दिखाई देता है। यही वजह है कि Widevine L3 होने की वजह से Netflix पर सिर्फ 540 पिक्सल रिजॉल्यूशन के ही वीडियो प्ले हो रहे हैं। Android Pure का कहना है कि इस कमी को अपडेट के जरिए दूर नहीं कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो