
Xiaomi Redmi 6 Pro की आज फ्लैश सेल, जानें ऑफर
नई दिल्ली:Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन को एक बार फिर से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक आज ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट Mi.com से खरीद सकते हैं। इस सेल की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे होगी। इस डिवाइस की खरीदारी पर ग्राहक मिल रहे ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं शाओमी के इस हैंडसेट की कीमत और फीचर्स।
xiaomi redmi 6 pro कीमत और उपलब्धता
Redmi 6 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गयी है। वहीं 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 12,999 रुपए है। रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहकों को फोन की खरीद पर 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक 50 रुपये के 44 वाउचर्स के रुप में मिलेगा। इसके अलावा 4.5 टीबी अतिरिक्त डेटा का भी फायदा मिलेगा। इसके लिए 198 रुपये और 299 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।
Xiaomi Redmi 6 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 5.84-इंच फुल-HD+ IPS LCD नॉच डिस्प्ले दिया गया है और इसका पिक्सल पैनल 1080×2280 है। इसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर काम करता है। इसके स्टोरेज को यूजर्स एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Published on:
25 Sept 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
