16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 रूपए सस्ता हुआ जियाओमी का ये 4जी स्मार्टफोन

भारत में मिलने वाले जबरदस्त 4जी स्मार्टफोन्स में एक है ये हेंडसेट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 30, 2015

Xiaomi Redmi Note 4G

Xiaomi Redmi Note 4G

नई
दिल्ली। चीइनीज एपल नाम से मशहूर कंपनी जियाओमी ने अपने 4जी स्मार्टफोन जियाओमी
रेडमी नोट 4जी
की कीमत में कटौति की है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल नवंबर में
9999 रूपए की कीमत में उतारा है। इसके बाद अब इसकी कीमत में 2000 रूपए कटौति करते
हुए 7999 रूपए में उपलब्ध करवाया है।


यह भी देखें- आईबॉल ने सस्ती कीमत में उतारा अनोखे कैमरे वाला फोन


ये है खास फीचर
Xaiomi Redmi Note 4G में 5.5 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह फोन 1.6 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम
स्नैपड्रेगन 400 क्वॉडकोर प्रोससेर, 2जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है।
इसमें दो सिमल ती है तथा 3जी, 4जी और वाई-फाई समेत कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस से
लैस है।


यह भी देखें- एचटीसी ने उतारा अनोखी खूबियों वाला "वन मेन" स्मार्टफोन


इस फोन ने दी टक्कर
गौरतलब है कि प्रसिद्ध मोबाइल फोन निर्माता
लेनोवो ने भी 9999 रूपए की कीमत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन के3 नोट नाम से उतारा
है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह फोन जियाओमी रेडमी
नोट 4जी की टक्कर है।

ये भी पढ़ें

image