
कल Xiaomi Redmi Note 7 होगा लॉन्च, 2 दिन चलेगी बैटरी
नई दिल्ली: भारत में कल यानी 28 फरवरी को Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन redmi note 7 को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से दी गयी है। इस फोन को दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इस फोन की खासियत है कि बेहद ही कम बजट में यह आपको 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 दिन तक चलने वाला बैटरी बैकअप भी दे रहा है। इस फोन को जनवरी में चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अवाला कंपनी Redmi Note 7 Pro को भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। चीन में Redmi Note 7 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन (10,999 रुपये) और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)रखी गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से लेकर 14,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है।
Published on:
27 Feb 2019 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
