
Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन की सेल आज, जानें बुक करने का आसान तरीका
नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi के स्मार्टफोन redmi y2 की आज यानी 24 जुलाई को सेल है। ग्राहक इस फोन को दोपहर 12 बजे से अमेज़न और MI की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इस सेल में इस फोन के दोनों ही वेरिएंट 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को बिक्री केे लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Y2 कीमत और ऑफर्स
इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और 4 जीबी वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा। अगर ग्राहक इस सेल में स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें एयरटेल की तरफ से 1800 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके लिए ग्राहक को एयरटेल पर 199 या 448 रुपयेे का रिचार्ज माई एयरटेल ऐप के जरिए करना होगा।
Redmi Y2 स्पेेसिफिकेशंस और कैमरा
इस फोन में 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। इन दोनों ही वेरिएंट को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम रेडमी वाई 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है तो सुपर पिक्सल सेंसर और एलईडी सेल्फी-लाइट के साथ आता है। फोन में 3080 एमएएच की बैटरी है।
Published on:
24 Jul 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
