17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 4,444 रुपये में लॉन्च हुआ Xolo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स से है लैस

इस स्मार्टफोन के खासीयत की बात करें तो इसमें 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

2 min read
Google source verification
xolo

मात्र 4,444 रुपये में लॉन्च हुआ Xolo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली: देश की मोबाइल निर्माता कंपनी Lava के ब्रांड Xolo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी के इस हैंडसेट का नामXolo Era 4X है जिसे ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक्सक्लूसिव बेचा जाएगा। ग्राहक इस डिवाइस को 9 जनवरी से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के खासीयत की बात करें तो इसमें 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:JIO यूजर्स आज ही कराएं ये रीचार्ज, 2020 तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग फ्री

Xolo Era 4X X कीमत और उपलब्धता

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 4,444 रुपये में पेश किया है। इसे अमेज़न इंडिया पर 9 जनवरी से खरीदा जा सकता है। इसे 30 दिनों के मनी बैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें:अगर गुम हो गया है आपका "आधार कार्ड" तो ऐसे पाएं नया Card

Xolo Era 4X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात कि जाए तो इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो डेडिकेटिड फ्लैश के साथ आत है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो स्टेंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन फेस अनलॉक सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जेक और FM रेडियो के साथ आता है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज को लेकर आभी को जानकरी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसकी बिक्री से पहले अमेज़न के जरिए यह जानकारी मिल सकती है। करीब एक साल बाद Xolo Era 4X स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक बार फिर से भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।