27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोलो ने 4777 रूपए में उतारा 5 इंच स्क्रीन और 13MP कैमरे वाला फोन

जोलो वन एचडी नाम से आए इस हैंडसेट की 31 दिसंबर से निकलेगी सेल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 30, 2015

Xolo One HD

Xolo One HD

नई दिल्ली। इंडिया की स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी जोलो बजट स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए शानदार हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Xolo One HD नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात कम के बावजूद इसमें दिए गए जबरदस्त फीचर्स है।

जोलो वन एचडी की कीमत 4777 रूपए रखी गई है और 31 दिसंबर से इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल इस फोन को केवल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है।

जोलो का यह नया ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन 1280*720 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जोलो वन एचडी हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। जबकि इसमें 1 जीबी रैम लगी हुई है।


जोलो के इस नए हैंडसेट में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है और एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर यह 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट की सबसे खास बात इसमें दिया गया 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.4 माइक्रॉन फ्लैश के साथ आता है। इसमें 5 मेगापिक्सल एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है।

जोलो वन एचडी स्मार्टफोन में 2300 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सलरोमीटर, और गाइरोस्कॉप भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image