
निकनेम बताने पर फ्री में मिलेगा Honor play स्मार्टफोन व Bluetooth Speaker
नई दिल्ली: Honor इन दिनों एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। ऐसे में अगर कभी कंपनी आपको अपने सबसे शानदार स्मार्टफोन को फ्री में दे तो क्या कहेंगे। सुनने में जरा अजीब लग रहा है, लेकिन कंपनी ने अपने यूजर्स को फ्री में फोन देने का ऐलान किया है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ हॉनर की तरफ से आयोजित कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा और अपने स्मार्टफोन का निकनेम रखना होगा।
दरअसल, Honor ने 17 जनवरी से nickname for smartphone कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है। इसके तहत आपको अपने स्मार्टफोन का निकनेम देना होगा और इस लिंक https://club.hihonor.com/in/topic/157672/detail.htm पर कमेन्ट करते हैं । इसके बाद अगर निकनेम कंपनी को पसंद आया तो आपको 20 हजार वाला honor play स्मार्टफोन, Honor Band A2 और Honor का Bluetooth Speaker फ्री में दिया जाएगा। इसमें जीतने वाले का नाम 18 जनवरी को अनाउंस किया जाएगा।
इस में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करना होगा औ कोंटेस्ट वाले पेज पर क्लिक करके कमेन्ट बॉक्स में अपने स्मार्टफोन का निकनेम लिखना होगा। बता दें कि अगर आप कमेन्ट में धमकी, झूठी, भ्रामक, अपमानजनक, अश्लील, निंदनीय, भड़काऊ बयान लिखते हैं तो आपके आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा। एक बात जरूर ध्यान रखें कि कंपनी के तरफ से विनर के नाम का ऐलान होने के बाद 5 दिन के भीतर अगर अपना एड्रेस नहीं भेजते हैं तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी जाहिए।
Published on:
12 Jan 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
