सेना पर दिए आपत्तिजनक बयान के मामले में तूल पकड़ने के बाद एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री अाजम खान को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। शनिवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में खुद को निर्दोष बताया।
शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, हमने किसी की कोई बेइजती नहीं की। हमारी तरफ से सवाल ही नहीं उठता है सेना के अपमान करने का। मैं पहला व्यक्ति था, जिसने दुश्मन देश के प्रधानमंत्री की मां के पैर छूने का विरोध किया था। मैं कैसे बेइज्जति कर सकता हूं। मैं सोच भी नहीं सकता और न मेरी हैसियत है। बेईज्जति तो उस वक्त हुई थी, जब सिर काटे जा रहे थे और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मुबारकबाद दे रहे थे। मेरे अलावा किसी ने निंदा की हो तो बता दीजिए, लेकिन मैं छोटा आदमी था। उस वक्त समझ में नहीं आया। अब सौ दिन की उपलब्धियों को दबाने के लिए किसी का सिर चाहिए तो आज भी ऐसी बातें कर रहे हैं।
मुझ जैसे कमजाेर आदमी का दबा रहे गला
योगी के 100 दिन में हो रही नाकामियों की निंदा करने के लिए एक मीटिंग बुलाई थी। हमने तो कोई बेईज्जति नहीं की। इस दौरान उन्होंने सुकमा हमले की एक खबर दिखाते हुए अपने बयान को सही ठहराने की कोशिश की। हमने सेना की बेइज्ज्ति नहीं की बल्कि मीडिया ने उनका अपमान किया है। हमने केवल इसका ज्रिक्र किया है। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। आज ही बिजनौर में एक दरोगा की हत्या कर दी गई है। उसका सर्विस रिवॉल्वर भी गायब है। अपनी 100 दिन की नाकामियों को छुपाने के लिए मुझ कमजोर आदमी का गला दबाया जा रहा है। मैंने किसी का भी अपमान नहीं किया। शर्म तो उस दिन झुका होगा जब मोदी पाकिस्तान में नवाज शरीफ को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे थे और उनकी मां के पैर छू रहे थे। भाजपा ने 2017 का चुनाव मेरे नाम पर लड़ा अब 2019 का चुनाव भी मेरे नाम पर लड़ना चाहते हैं।