scriptSurya Grahan 2019: इन राशियों को मिलेगा लाभ, शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का बन रहा अदभुत संयोग | Solar eeclipse surya graham 2019 amavasya impact of zodiac sign | Patrika News
मुरादाबाद

Surya Grahan 2019: इन राशियों को मिलेगा लाभ, शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का बन रहा अदभुत संयोग

ग्रहण शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसका प्रभाव काफी बढ़ गया है।

मुरादाबादJan 03, 2019 / 10:04 pm

jai prakash

moradabad

Surya Grahan 2019

मुरादाबाद: साल का पहला सूर्य ग्रहण 5 जनवरी की देर रात जनवरी को पड़ने जा रहा है। लेकिन ये देर रात में पड़ेगा तो इसका असर और प्रभाव अपने यहां नहीं दिखेगा। इस साल कुल तीन सूर्य ग्रहण लग रहे हैं,इसके बाद 2 जुलाई और फिर 26 दिसम्बर को सूर्यग्रहण होंगे। वहीँ इसी महीने 21 जनवरी को चन्द्र ग्रहण भी पड़ रहा है। ये ग्रहण चीन, जापान, कोरिया , रूस और मंगोलिया में दिखाई देगा।

ग्रहण और अमावस्या का योग

ज्योतिष के मुताबिक पहला ग्रहण शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसका प्रभाव काफी बढ़ गया है। सूर्य ग्रहण भले ही भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इस दिन शनैश्चरी अमावस्या होने की वजह से यह दिन बेहद खास होगा। शनैश्चरी अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ और स्नान का महत्व बढ़ जाता है।

इन पर होगा अच्छा प्रभाव
वृष : इस राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण लाभदायक होगा। आपको धन का लाभ मिल सकता है। विदेश में यात्रा का भी योग बन रहा है।

कन्या : इन राशि वालों के लिए यह साल नए आयाम देने वाला है। अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो इस दिन जरूर सूर्य देव की प्रार्थना करें। वह चीज आपके जरूरत मिलेगी।

कुंभ व तुला राशि वालों पर भी इस सूर्य ग्रहण का सकारात्मक असर रहेगा।

कुल पांच ग्रहण हैं इस साल
2019 में कुल 5 ग्रहण लगेंगे जिसमे से 3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण होंगे।

16-17 जुलाई को खग्रास में चंद्रग्रहण होगा। वहीं 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखेगा।

पहला सूर्यग्रहण
5 जनवरी को सूर्यग्रहण होगा। ये भारत में दिखाई नहीं देगा।

दूसरा चंद्रग्रहण
21 जनवरी को चंद्रग्रहण होगा। ये भी पहले सूर्यग्रहण की तरह भारत में दिखाई नहीं देगा।

तीसरा खग्रास सूर्यग्रहण
2 जुलाई 2019 को खग्रास सूर्यग्रहण होगा। लेकिन यह भी भारत में दिखाई नहीं देगा।

चौथा खंडग्रास चंद्रग्रहण
16 जुलाई 2019 को खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा।

पांचवां और अंतिम सूर्य ग्रहण
साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 को होगा। ये ग्रहण सिर्फ दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में ही दिखाई देगा।

Hindi News / Moradabad / Surya Grahan 2019: इन राशियों को मिलेगा लाभ, शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण का बन रहा अदभुत संयोग

ट्रेंडिंग वीडियो