8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े सात लाख दीपों से रोशन हुआ मुरादाबाद, ड्रोन शो में दिखा अद्भुत नजारा, रामायण का किया प्रसारण

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में 620 ड्रोन के माध्यम से आसमान में रामायण और भगवान राम के आदर्शों का प्रसारण किया। एक कतार में उड़ते ड्रोन में लगी लाइटों से रामायण के दृश्य और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को प्रदर्शित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad illuminated with seven and a half lakh lamps

साढ़े सात लाख दीपों से रोशन हुआ मुरादाबाद

Moradabad News In Hindi: दिवाली से पहले मुरादाबाद में आयोजित दीपोत्सव में 7.50 लाख दीये प्रज्वलित किए गए। इससे शहर अद्भुत रोशनी से जगमगा उठा। ड्रोन शो के जरिए भगवान राम और देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गईं, जिसने हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य आयोजन कंपनी बाग में हुआ।

नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम के हजारों लोग साक्षी बने। रविवार शाम को शहर में सौ से अधिक स्थानों पर 7.50 लाख मिट्टी व गोबर के दीये प्रज्ज्वलित किए गए। मुख्य आयोजन कंपनी बाग में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सभी को दीपोत्सव की बधाई देते हुए इस अद्भुत कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में युवकों को पीटने पर 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाने में बेरहमी से पीटा, बिगड़ गई हालत

इसके बाद आसमान में रंगबिरंगी लाइट में ड्रोन ने 16 मिनट तक प्रभु राम, लक्ष्मण, मां सीता और हैप्पी दीपावली की आकृति उकेरी गई। तीन किमी दूर से लोगों ने अपने घरों की छतों से ड्रोन शो देखा। इस भव्य ड्रोन शो को देख सभी लोग अभिभूत हो गए और इस अद्भुत लम्हे को अपने कैमरों में कैद किया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग