
फिल्म – देवा
डायरेक्टर – रोशन एंड्रयूज़
कास्ट – शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े,पवैल गुलाटी, प्रवेश राणा
रेटिंग- 4/5
Deva Movie Review: शाहिद कपूर की लेटेस्ट मूवी देवा रिलीज हो चुकी है। शाहिद धमाकेदार अंदाज में वापस आ गए हैं और इस बार वो एक दमदार पुलिस अफसर के रूप में नजर आ रहे हैं।
एक्शन से भरपूर सीक्वेंस से लेकर उनके बेपरवाह स्वैग तक, ये उनकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक है। ‘कबीर सिंह’ के फैंस को उनका ये नया अवतार ज़रूर पसंद आएगा, जिसमें जबरदस्त एनर्जी और मास अपील है।
फिल्म की तेज रफ्तार इसकी सबसे बड़ी ताकत है। रोशन एंड्रयूज़ ने एक पल के लिए भी टेंशन कम नहीं होने दी। अनपेक्षित ट्विस्ट आपको बांधे रखते हैं और रहस्य से भरपूर कहानी पूरी तरह से एंगेजिंग है। पवैल गुलाटी, प्रवेश राणा और पूजा हेगड़े जैसे कलाकारों ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है, जिससे फिल्म का असर और बढ़ जाता है।
और फिर आता है 'भसड़ मचा'! ये गाना सिनेमाघरों में दर्शकों को झूमने पर मजबूर करता है। एनर्जी से भरपूर ये ट्रैक फिल्म के रोमांच को और बढ़ा देता है। ये फिल्म एक परफेक्ट पैकेज है-एक्शन, ड्रामा और मिस्ट्री से भरपूर, जो पूरी तरह मनोरंजन करती है। शाहिद कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस इसे देखने लायक बनाती है, लेकिन पूरी फिल्म ही एक मास्टरपीस है।
शाहिद कपूर ने 'देवा' में अपने करियर का अब तक का सबसे दमदार प्रदर्शन दिया है। रोशन एंड्रयूज़ की ये थ्रिलर है एक रोलर कोस्टर राइड जैसा सफर, जिसे मिस करना मुमकिन नहीं। शाहिद कपूर का शानदार अभिनय और रोशन एंड्रयूज की प्रभावी कहानी। ऐसा लगता है जैसे किसी ने विदेशी सिनेमा में प्रचलित कुछ वर्जनाओं को चुनौती देने की कोशिश की है, जो भारत में आम नहीं हैं।
ये आपके साथ सकारात्मक या नकारात्मक रूप से गूंज सकता है; ये पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर है। लेकिन एक थ्रिलर के रूप में ये निश्चित रूप से रोमांच पैदा करता है।
Updated on:
31 Jan 2025 12:10 pm
Published on:
31 Jan 2025 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
