5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deva Movie Review: ‘देवा’ बन शाहिद कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, जानिए कैसी है मूवी

Deva Movie Review: शाहिद कपूर की लेटेस्ट मूवी देवा रिलीज हो चुकी है। इसका रिव्यू भी आ गया है। यहां जानिए कैसी है ये मूवी?

2 min read
Google source verification
Deva Movie Review in hindi starring Shahid Kapoor and Pooja Hegde

फिल्म – देवा

डायरेक्टर – रोशन एंड्रयूज़ 

कास्ट – शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े,पवैल गुलाटी, प्रवेश राणा

रेटिंग- 4/5

Deva Movie Review: शाहिद कपूर की लेटेस्ट मूवी देवा रिलीज हो चुकी है। शाहिद धमाकेदार अंदाज में वापस आ गए हैं और इस बार वो एक दमदार पुलिस अफसर के रूप में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sky Force Review: भारतीय वायु सेना के पायलटों की वीरता और बलिदान को सलाम करती है ‘स्काई फोर्स’

एक्शन से भरपूर सीक्वेंस से लेकर उनके बेपरवाह स्वैग तक, ये उनकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक है। ‘कबीर सिंह’ के फैंस को उनका ये नया अवतार ज़रूर पसंद आएगा, जिसमें जबरदस्त एनर्जी और मास अपील है।

कैसी है एक्टिंग और डायरेक्शन 

फिल्म की तेज रफ्तार इसकी सबसे बड़ी ताकत है। रोशन एंड्रयूज़ ने एक पल के लिए भी टेंशन कम नहीं होने दी। अनपेक्षित ट्विस्ट आपको बांधे रखते हैं और रहस्य से भरपूर कहानी पूरी तरह से एंगेजिंग है। पवैल गुलाटी, प्रवेश राणा और पूजा हेगड़े जैसे कलाकारों ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है, जिससे फिल्म का असर और बढ़ जाता है।

मजेदार हैं मूवी के गाने 

और फिर आता है 'भसड़ मचा'! ये गाना सिनेमाघरों में दर्शकों को झूमने पर मजबूर करता है। एनर्जी से भरपूर ये ट्रैक फिल्म के रोमांच को और बढ़ा देता है। ये फिल्म एक परफेक्ट पैकेज है-एक्शन, ड्रामा और मिस्ट्री से भरपूर, जो पूरी तरह मनोरंजन करती है। शाहिद कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस इसे देखने लायक बनाती है, लेकिन पूरी फिल्म ही एक मास्टरपीस है। 

यह भी पढ़ें: Azaad Review: दिल को छू जाती है अजय देवगन, राशा और अमन की ‘आजाद’, पढ़ें मूवी रिव्यू

क्यों देखें देवा? 

शाहिद कपूर ने 'देवा' में अपने करियर का अब तक का सबसे दमदार प्रदर्शन दिया है। रोशन एंड्रयूज़ की ये थ्रिलर है एक रोलर कोस्टर राइड जैसा सफर, जिसे मिस करना मुमकिन नहीं। शाहिद कपूर का शानदार अभिनय और रोशन एंड्रयूज की प्रभावी कहानी। ऐसा लगता है जैसे किसी ने विदेशी सिनेमा में प्रचलित कुछ वर्जनाओं को चुनौती देने की कोशिश की है, जो भारत में आम नहीं हैं। 

ये आपके साथ सकारात्मक या नकारात्मक रूप से गूंज सकता है; ये पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर है। लेकिन एक थ्रिलर के रूप में ये निश्चित रूप से रोमांच पैदा करता है।