
Made In China Movie Review: बिजनेसमैन की टेड़ी- मेड़ी कहानी, राजकुमार की एक्टिग तो जबरदस्त लेकिन यहां मात खाती है फिल्म...
गुजराती फिल्मों के मशहूर निर्देशक मिखिल मुसाले की पहली हिंदी फिल्म 'मेड इन चाइना' ( made in china ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राजकुमार राव ( rajkummar rao ) और मौनी रॅाय ( mouni roy ) लीड किरदार में हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म की कहानी।
फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनसमैन रघुवीर मेहता की कहानी जिसने अब तक 13 अलग-अलग बिजनेस के आइडियाज को इंप्लिमेंट किया, लेकिन सब में फेल हो गया। लेकिन उसकी खूबसूरत और पढ़ी-लिखी पत्नी रुक्मिणी (मौनी रॉय) ने हर कदम पर उसका साथ दिया। ऐसे मोड़ पर रघुवीर का कजिन वनराज (सुमीत व्यास) और उसके बड़े पापा ( मनोज जोशी) उसको आर्थिक सहायता तो देते हैं, मगर उसकी नाकामी को गिनाकर उसे नीचा दिखाने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। इसके बाद रघुवीर को वनराज के साथ चाइना जाने का मौका मिलता है। वहां उसकी मुलाकात अपनी ही कौम के जाने-माने सफल बिजनसमैन तन्मय शाह (परेश रावल) से होती है, जो उसे बिजनेस का एक ऐसा गुरुमंत्र देता है, इसके बाद रघुवीर सेक्स लाइफ की संतुष्टि के लिए एक प्रॉडक्ट टाइगर सूप पर काम शुरू करता है और उसे सफल बनाने के लिए जहीन मगर लो-प्रोफाइल सेक्सॉलजिस्ट डॉक्टर वर्दी को जोड़ता है। अब इस बिजनेस में वह कितना सफल होता है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
पत्रिका व्यू
राजकुमार राव की एक्टिंग मजेदार रही
मौनी रॅाय और सुमीत व्यास के किरदार थोड़े ठंडे लगे।
परेश रावल बहुत वक्त बाद स्क्रीन पर दिखाई दिए।
बोमन इरानी की एक्टिंग शानदार रही
फिल्म की कहानी और दिलचस्प हो सकती थी।
कुल मिलाकर एंटरटेंनिंग जरूर है, लेकिन कहानी वही एक जैसी है। पत्रिका की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए जा सकते हैं। हालांकि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आती है, यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
Published on:
25 Oct 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
