नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत डायरेक्टर श्लोक शर्मा की बॉलीवुड मूवी हरामखोर को ऑडियंस का पोजिटिव रिव्यू मिल रहा है। यह कहानी मध्य प्रदेश के छोटे से गांव में बेस्ड है। जहां स्कूल टीचर श्याम टेकचंद (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) बच्चों को गणित पढ़ाता है। उसकी क्लास में संध्या (श्वेता त्रिपाठी) नाम की 15 साल की लड़की भी पढ़ती है जिस पर श्याम की खास नजर है। स्कूल के बाद कमल (इरफान खान), शक्तिमान के साथ-साथ संध्या भी श्याम के घर ट्यूशन पढऩे जाती है। घर में बीवी के होने के बावजूद श्याम का संबंध नाबालिग संध्या के साथ होता है, वहीं संध्या के घर में भी कुछ भी सही नहीं चलता। और संध्या का सहपाठी कमल भी संध्या को प्यार करने लगता है और उसे प्यार का इजहार करने के लिए कई प्रयास करता है। इसके लिए वह अपने दोस्त मिन्टू (मोहम्मद समद) की मदद लेता हैं। ऑडियंस का कहना है कि हरामखोर एक सब्जेक्ट पर बनी हैं। जो सोसायटी को एक बहुत अच्छा संदेश देती है। डायरेक्टर श्लोक शर्मा ने यंगस्टर्स की विचारधारा को प्रस्तुत करने की कोशिश की है। इस कहानी को एक अलग अंजाम मिलता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी