
pal pal dil ke pass Movie Review: सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म हुई रिलीज, जानें फिल्म की पूरी कहानी
pal pal dil ke pass Movie Review: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार सनी देओल ( sunny deol ) के बेटे करण देओल ( karan deol ) ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' ( pal pal dil ke pass ) से बॅालीवुड में डेब्यू कर लिया है। यह फिल्म आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ नई एक्ट्रेस सहर बांबा ( sehhar bambba ) लीड रोल में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं फिल्म का मूवी रिव्यू।
फिल्म 'पल पल दिल के पास' में भी आपको उत्तर भारत में हिमालय के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी है वीडियो ब्लॉगर सहर सेठी (सहर बांबा) की है जो एक पर्वतारोही करण सेहगल (करण देओल) के साथ ट्रेकिंग पर निकलती है और उसके प्यार में डूब जाती है। इस एडवेंचरस ट्रिप पर लड़ाई भी होती है तो प्यार भी। ड्रामा भी होता है तो एक्शन भी। कुल मिलाकर फिल्म में सभी मसाले डाले गए हैं।
पत्रिका रिव्यू
फिल्म का फर्स्ट हाफ लीड पेयर के परिचय और उनके लड़ाई झगड़े में निकल जाता है।
फिल्म का फर्स्ट हाफ लीड पेयर के परिचय और उनके लड़ाई झगड़े में निकल जाता है।
फिल्म की सिनोमटॉग्रफी कमाल की है लेकिन दोनों लीड कैरेक्टर्स से दर्शक जुड़ नहीं पाते।
नए कलाकार एक्टिंग ठीक ठाक रही।
सहर इमोशनल सीन्स में अच्छी हैं लेकिन उन्हें कॉमेडी के लिए अपनी टाइमिंग सुधारने की जरूरत है।
कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार्स दिए जा सकते हैं। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।
Published on:
20 Sept 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
