Ranveer Singh के ‘सर्कस’ में कुछ आइटम हिट तो कुछ फ्लॉप!
Cirkus Trailer Review: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया है। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसको दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर का रिव्यू देते हुए जाने-माने फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने कहा कि 'मैंने सर्कस का ट्रेलर देख लिया है। मैं कम शब्दों में अपनी बात रखूंगा। फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आएगी'। इतना ही नहीं वहीं कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाले हैं। फिल्म 23 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है।