Movie Review: रॉम-कॉम एंटरटेनर फिल्म है 'तू झूठी मैं मक्कार', रणबीर श्रद्धा कपूर की जोड़ी लाजवाब
नई दिल्लीPublished: Mar 08, 2023 11:06:00 am
Tu Jhoothi Main Makkaar Movie Review: निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है 'तू झूठी मैं मक्कार'। क्या फिल्म शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को कड़ी टक्कर दे पाएगी। फिल्म में आपको रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी भरपूर देखने को मिलेगी। इस फिल्म को आप फैमिली से ज्यादा दोस्तों संग एंजॉय कर सकते हैं। फिल्म में आपको एक सरप्राइज भी मिलेगा, जिसकी आपने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी।


Tu Jhooti Main Makkar Review
Tu Jhoothi Main Makkaar Review: रिश्तों के जोड़तोड़ की कहानी है फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'। निर्देशक लव रंजन जिन्होंने फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा 1' और 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी सुपर हिट फिल्में दी है इस बार आपके लिए लेकर आए हैं एक परफेक्ट रॉम-कॉम एंटरटेंमेंट फिल्म। यह फिल्म पूरी तरह से आजकल के लव कपल्स के ऊपर बेस्ड फिल्म है। इसमें आजकल के ऊन रिश्तों को दिखाया गया है जो एक-दूसरे से अटरैक्ट होकर प्यार में तो पड़ जाते हैं लेकिन उसे निभाने में उनकी हालत खराब हो जाती है। एक अमीर खूबसूरत लड़का और एक इंडिपेंडेंट खूबसूरत लड़की मिलते हैं, दोनों में प्यार होता है, परिवार राजी हो जाते हैं और बात शादी तक पहुंच जाती है। अब इस लव स्टोरी में निर्देशक डालते हैं ट्विस्ट और लाते हैं थोड़ा सा ड्रामे का तड़का। रिलीज से पहले 2 लाख से ऊपर की एडवांस टिकट बुकिंग हुई जोकि पठान की पहले दिन की एडवांस बुकिंग (5.56) लाख से काफी कम है। चलिए जानते है फिल्म की कहानी में कितना है दम।