अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कपास के उत्पादन, खपत और भाव को लेकर अनुमान जारी करने वाली संस्था इंटरनेशनल कॉटन एडवायजरी कमेटी यानी आईसीएसी ने साल 2015-16 के लिए कपास के उत्पादन अनुमान में और कटौती की है। आईसीएसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दुनियाभर में कपास का उत्पादन घटकर सिर्फ 220.3 लाख टन यानी 1295 लाख गांठ (170 किलो) होने का अनुमान है। इससे पहले मार्च की रिपोर्ट में आईसीएसी ने साल 2015-16 के दौरान दुनियाभर में कपास उत्पादन 221.9 लाख टन होने का अनुमान जारी किया था।