21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHOPAL की पूर्णिमा के पंच से घायल हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस

साला खड़ूस फिल्म में मुक्केबाज बनी है भोपाल की पूर्णिमा राजपूत, एक्ट्रेस रितिका को मारे हैं कई पंच....। विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज और पूर्व चैंपियन माइक टायसन भी देखना चाहते हैं यह फिल्म...।

3 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Feb 03, 2016


भोपाल। विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज और पूर्व चैंपियन माइक टायसन भी बॉक्सर की जिंदगी पर बनी साला खड़ूस देखने की इच्छा रखते हैं। यह फिल्म राजकुमार हिरानी ने बनाई है। उन्होंने फेसबुक के आधिकारिक पेज पर इस फिल्म को देखने की इच्छा जताई है। 49 वर्षीय टायसन ने फेसबुक पर लिखा है कि मैं मुक्केबाजी पर बनी यह फिल्म देखना चाहता हूं। साला खड़ूस को पहले तमिल में इरधि सुत्तर के नाम से बनाया गया था। बाद में इसे हिन्दी में तैयार किया गया है। यहां जानते हैं क्या है इस फिल्म में खास...।


भोपाल के कोलार की है पूर्णिमा
भोपाल के कोलार रोड क्षेत्र की इस बालिका पूर्णिमा राजपूत के पंच में कितना दम है यह किसी को नहीं पता था। वर्ष 2010 में बॉक्सिंग कोच रोशनलाल ने पूर्णिमा के इरादे को भाप लिया था। बाक्सिंग के एक कैम्प में पूर्णिमा जब अपनी दीदी के साथ ट्रायल देने पहुंची तो उसके पंच देखकर सभी दंग रह गए। उसके चयन के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद 5 बार स्टेट चैंपियन, जूनियर नेशनल में सिल्वर, ऑल इंडिया फेडरेशन में गोल्ड, सीनियर नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में ब्रॉन्ज जीतकर MP का मान बढ़ा दिया।

Mike Tyson wants to watch R. Madhavan
(भोपाल की बॉक्सर पूर्णिमा राजपूत, जो साला खड़ूस फिल्म में नजर आ रही हैं)

पूर्णिमा के पंच से घायल हुई एक्ट्रेस
साला खड़ूस में माधवन बॉक्सिंग कोच बने हैं। फिल्म में एक्ट्रेस रितिका कैसे मछली बेचने से लेकर बॉक्सिंग चैंपियन तक का सफर तय करती है। भोपाल की पूर्णिमा ने भी इसमें रोल निभाया है। वह फिल्म एक्ट्रेस रितिक के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि इस फिल्म की कहानी भी पूर्णिमा के जीवन से मिलती-जुलती है।


R. Madhavan

(चैंपियनशिप जीतने के बाद MP की खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने भी
पूर्णिमा राजपूत की सराना की थी।

ऐसे हुआ फिल्म में चयन
कठिन पारिवारिक स्थिति के कारण पूर्णिमा बड़े सपने नहीं देखती थी। एक दिन उसकी दीदी ने उसे कुछ कर गुजरने के लिए मोटिवेट किया। उसने बॉक्सिंग को आधार बनाया। पूर्णिमा का सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की तरफ से खेले और गोल्ड मैडल लेकर आए। बाक्सिंग पर बनी मैरीकॉम और साला खड़ूस जैसी फिल्मों से वह काफी प्रेरित है।


दमदार है भोपाली पंच
1. मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी पूर्णिमा राजपूत का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ था। उसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्णिमा ने 51 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था।

2. पूर्णिमा ने पटियाला में हुई सातवीं राष्ट्रीय महिला जूनियर चैंपियनशिप में रजत और उत्तराखंड के कटीमा में खेली गई 14वीं सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य जीता था। इसी प्रदर्शन के बाद नेशनल कैंप के लिए पूर्णिमा का चयन हुआ था।

3. पिछले साल जुलाई में ट्रेनिंग कम कॉम्पीटिशन में MP मार्शल आर्ट बॉक्सिंग अकादमी की चार बालिका खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जीतकर MP का मान बढ़ाया था। मध्य प्रदेश बॉक्सिंग अकादमी को तृतीय स्थान मिला था।

4. MP की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी की थी पूर्णिमा की प्रशंसा।
5. पांच बार स्टेट चैंपियन, जूनियर नेशनल में सिल्वर, ऑल इंडिया फेडरेशन में गोल्ड, सीनियर नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में कांस्य मैडल हासिल किया था।

R. Madhavan

(फिल्म के एक शाट में आर माधवन के साथ रितिका। पूर्णिमा फिल्म में रितिका के साथ फाइट सीन में नजर आती हैं।)

ये भी पढ़ें

image