भोपाल के कोलार रोड क्षेत्र की इस बालिका पूर्णिमा राजपूत के पंच में कितना दम है यह किसी को नहीं पता था। वर्ष 2010 में बॉक्सिंग कोच रोशनलाल ने पूर्णिमा के इरादे को भाप लिया था। बाक्सिंग के एक कैम्प में पूर्णिमा जब अपनी दीदी के साथ ट्रायल देने पहुंची तो उसके पंच देखकर सभी दंग रह गए। उसके चयन के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद 5 बार स्टेट चैंपियन, जूनियर नेशनल में सिल्वर, ऑल इंडिया फेडरेशन में गोल्ड, सीनियर नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में ब्रॉन्ज जीतकर MP का मान बढ़ा दिया।