ग्वालियर। ग्वालियर में जन्में पीयूष मिश्रा का सिनेमाई सफर काफी घुमावदार है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, द शौकीन्स, तेरे बिन लादेन, और गुलाल जैसी चर्चित फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले पीयूष अभियन के साथ लेखन, संगीत, फिल्म एडिटिंग जैसी विधाओं में भी अपनी हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। अब वे तेरे बिन लादेन-2 में चरित्र अभिनेता की भूमिका करते नजर आएंगे।