27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौक बड़ी चीज है! कुछ यूं है पीयूष मिश्रा का सिनेमाई सफर

ग्वालियर में जन्में पीयूष मिश्रा का सिनेमाई सफर काफी घुमावदार है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, द शौकीन्स, तेरे बिन लादेन, और गुलाल जैसी चर्चित फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले पीयूष अभियन के साथ लेखन, संगीत, फिल्म एडिटिंग जैसी विधाओं में भी अपनी हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Jan 14, 2016


ग्वालियर। ग्वालियर में जन्में पीयूष मिश्रा का सिनेमाई सफर काफी घुमावदार है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, द शौकीन्स, तेरे बिन लादेन, और गुलाल जैसी चर्चित फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले पीयूष अभियन के साथ लेखन, संगीत, फिल्म एडिटिंग जैसी विधाओं में भी अपनी हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। अब वे तेरे बिन लादेन-2 में चरित्र अभिनेता की भूमिका करते नजर आएंगे।

20 साल से बॉलीवुड में सक्रिय इस अभिनेता का जन्म 1963 में ग्वालियर में हुआ था। स्थानीय कार्मल कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने के बाद पीयूष ने बीएससी में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग व लेखन की लत नहीं छूटी। पढाई के दौरान ही उन्हें दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 1986 में एडमिशन मिल गया।

ere bin laden 2

यहीं से उन्होंने अपनी कला को निखारना शुरू किया। अभिनय के दौरान उन्होंने नाटकों व शॉर्ट फिल्मों की एडिटिंग भी शुरू कर दी। पीयूष चर्चित फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, मकबूल, और गुलाल के लिए गीत भी लिख चुके हैं। बचपन से ही एक्टिंग का शौक पाले कैलाश को कई बार पिता की डांट का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन उन्हने इसे आशीर्वाद स्वरूप लिया। फिलहाल उनकी काव्य संग्रह ‘कुछ इश्क किया, को राजकमल पब्लिकेशन ने प्रकशित किया है।

ये भी पढ़ें

image