31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस जंगल से इंस्पायर्ड है हॉलीवुड मूवी द जंगल बुक

3D लाइव एनिमेशन फिल्म द जंगल बुक में भारतीय मूल के अमेरिकी 12 वर्षीय नील सेठी मोगली की भूमिका में होंगे।

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Feb 12, 2016

जबलपुर। फिल्मकार जॉन फैवरियू की आगामी 3D लाइव एनिमेशन फिल्म द जंगल बुक में भारतीय मूल के अमेरिकी 12 वर्षीय नील सेठी मोगली की भूमिका में होंगे। फिल्म में वे जंगल में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते नजर आएंगे।

फिल्म लेखक रूडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब द जंगल बुक पर आधारित है। यहां हम आपको बता दें कि इस किताब को जिस स्थान की प्रेरणा माना जाता है वह मध्यप्रदेश मंडला जिले के निकट स्थित कान्हा नेशनल पार्क है। किताब में वर्णित यह स्थान मोगली, बघीरा, शेरखान आदि का निवास स्थल है। इसका मुख्य पात्र मोगली जंगली जानवरों के बीच ही पलकर बड़ा होता है।


रिलीज हुआ ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ था। मोगली ट्रेलर में काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है, अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे। ट्रेलर में उसके बाद बंगाल टाइगर शेर खान जंगल के निवासियों के एक झुंड के बीच मोगली को सूंघता दिखाई देता है।


आवाज
बघीरा को आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान को आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है। मोगली पीछा करते शेरखान से मुश्किल से बच पाता है। गौरतलब है कि 1967 की द जंगल बुक के नाम से ही बनी फिल्म का रिमेक 15 अप्रैल को रिलीज होगा।

यहां देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें

image