फिल्म लेखक रूडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब द जंगल बुक पर आधारित है। यहां हम आपको बता दें कि इस किताब को जिस स्थान की प्रेरणा माना जाता है वह मध्यप्रदेश मंडला जिले के निकट स्थित कान्हा नेशनल पार्क है। किताब में वर्णित यह स्थान मोगली, बघीरा, शेरखान आदि का निवास स्थल है। इसका मुख्य पात्र मोगली जंगली जानवरों के बीच ही पलकर बड़ा होता है।