अक्टूबर माह में जन्म लेने वाली कन्याएं बेहद सुंदर होती है। इनकी आंखें इतनी खूबसूरत होती है कि कोई भी इनमें डूब जाना चाहता है। मन की थोड़ी-सी डिप्लोमैटिक जरूर होती है, लेकिन दूसरों का नुकसान कभी नहीं करती हैं। प्यार के मामले में ये नादान होती हैं। लेकिन, सोच गहरी होती है। समझती सब है लेकिन, दूसरों की कमियों को भी नजर अंदाज करके उसे चाहती है। यदि इनका ब्रेकअप हो जाए तो जल्दबाजी में किसी अन्य से जुड़ने की नादानी कर बैठती हैं। इसका खामियाजा जीवनभर भुगतना पड़ता है। गजब की आत्मविश्वासी होती हैं अक्टूबर वाली लड़कियां। लेकिन, किसी न किसी पर निर्भर रहना चाहती हैं।