script107 किलो सोना जब्त, दो वाहनों में छिपा रखा था | DRI caught 107 Kg Gold of Smuggling in Mumbai | Patrika News
मुंबई

107 किलो सोना जब्त, दो वाहनों में छिपा रखा था

सोना तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, सात लोग गिरफ्तार

मुंबईMar 30, 2019 / 09:17 pm

Nitin Bhal

सोना तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, सात लोग गिरफ्तार

सोना तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, सात लोग गिरफ्तार

मुंबई. केंद्र सरकार के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। महानगर के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपा कर रखा गया 106.9 किलो सोना जब्त किया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरई की ओर से यह कार्रवाई की गई। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सातों आरोपियों को कोर्ट ने जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। सोना तस्करी के मामले में डीआरई ने अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेख अब्दुल अहद और शोएब जारोदारवाला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शोएब और अब्दुल ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें निसार अलियार नामक व्यक्ति से 200 किलो से ज्यादा तस्करी का सोना मिला था।
एक ही व्यक्ति को बेचा 100 किलो सोना

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मोटा कमीशन पाने के लिए तस्करी का सोना बेचते थे। आरोपियों ने खुलास किया कि उनसे सोना खरीदने वालों में एक राजू उर्फ मनोज जैन भी हैं, जिन्होंने 100 किलो सोना खरीदा था। इस मामले में अकील फ्रूटवाला और हैप्पी धाकड़ के शामिल होने की भी बात सामने आई है। निसार ने स्वीकार किया है कि दुबई से तस्करी के माध्यम से 200 किलो सोना लाया गया था।

Home / Mumbai / 107 किलो सोना जब्त, दो वाहनों में छिपा रखा था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो