scriptMaha JJ Hospital: जेजे अस्पताल में ‘कमाल’, 63 वर्षीय की जटिल सर्जरी रही सफल ! | 'Kamal' at JJ Hospital, 63-year-old's complex surgery was successful ? | Patrika News

Maha JJ Hospital: जेजे अस्पताल में ‘कमाल’, 63 वर्षीय की जटिल सर्जरी रही सफल !

locationमुंबईPublished: Mar 01, 2020 11:02:10 pm

Submitted by:

Rohit Tiwari

जेजे ( JJ Hospital ) में 63 वर्षीय वृध्द की सफल सर्जरी( Successful Surgery ), पहली बार इंट्रा-वैस्कुलर लिथोट्रिप्सी ( Intra-vascular Lithotripsy ) सर्जरी, सीने में दर्द ( Chest Pain ) और गले में खराश ( Sore throat ) की शिकायत लेकर अस्पताल ( Aspatal ) पहुंच था मरीज

Maha JJ Hospital: जेजे अस्पताल में 'कमाल', 63 वर्षीय की जटिल सर्जरी रही सफल !

Maha JJ Hospital: जेजे अस्पताल में ‘कमाल’, 63 वर्षीय की जटिल सर्जरी रही सफल !

मुंबई. मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में पहली बार इंट्रा-वैस्कुलर लिथोट्रिप्सी सर्जरी से 63 साल के वृद्ध को बचाया गया है। यह पहला मौका है, जब जेजे में इस तरह की सर्जरी हुई है। मुंबई निवासी 63 वर्षीय दिनकर गोरडे कुछ दिनों पहले सीने में दर्द और गले में खराश की शिकायत लेकर जेजे अस्पताल पहुंचे। अस्थायी उपचार के बाद एंजियोग्राफी कराने का निर्णय लिया गया। एंजियोग्राफी के दौरान रक्त वाहिकाओं में 90 प्रतिशत से अधिक रुकावटें पाई गईं, जो उनके दिल को रक्त की आपूर्ति करती हैं। हालांकि ये रुकावटें आमतौर पर एक मरीज के दिल में पाए जाने वाले ब्लॉक के प्रकार से भिन्न होती हैं। इसके अलावा कैल्शियम जमा धमनियों के कुछ कठिन क्षेत्रों में और अन्य स्तर में था। इसलिए रक्त वाहिकाओं में कसाव था। उन्हें बाईपास सर्जरी कराने की भी सलाह दी गई। हालांकि, उनके स्वास्थ्य के लिए बाधाओं को बायपास करना मुश्किल है। इसलिए उनके रिश्तेदारों ने एंजियोप्लास्टी करने पर जोर दिया।

मुंबई के इस हॉस्पिटल में होगा बहरेपन का इलाज, अत्याधुनिक तकनीकि से लैश ?

कैल्शियम बाधा को हटाया गया…
इस मामले में रक्त वाहिकाओं में कैल्शियम की रुकावट को दूर करने के लिए आमतौर पर ‘रोटा एब्लेशन’ पद्धति का उपयोग किया जाता है। जबकि इस स्थिति में इस पद्धति के उपयोग से धमनियों के अस्तर में जमा कैल्शियम अवरोध को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता है। लाभ अधिक से अधिक रोगी को नहीं होता। इस मामले में रक्त वाहिकाओं के अस्तर में जमा कैल्शियम बाधा को पूरी तरह से हटा नहीं दिया गया। मामले में रक्त वाहिकाओं के अस्तर में जमा कैल्शियम बाधा को पूरी तरह से हटा दिया गया, जबकि मरीज को इससे अधिक से अधिक आराम नहीं होता।

29 साल के व्यक्ति के पेट से निकाला गया गर्भाशय

 

सरकारी अस्पताल का खर्च लगभग 2.5 लाख…
इस बीच डॉक्टरों ने इंट्रा-वैस्कुलर लिथोट्रिप्सी का उपयोग करते हुए इस मरीज की सर्जरी करने का फैसला किया गया। इस पद्धति का उपयोग विदेशों में और कुछ निजी अस्पतालों में किया जाता है, जो आमतौर पर असहनीय होता है। इस पद्धति का अब तक किसी भी सरकारी अस्पताल में उपयोग नहीं किया गया है। इसके अलावा विधि महंगी होने के चलते भी इसका उपयोग नहीं किया जाता है। वहीं एक निजी अस्पताल में सर्जरी की लागत लगभग 8-9 लाख रुपये है, जबकि एक सरकारी अस्पताल में इसकी खर्च लगभग 2.5 लाख है।

अस्पताल की लापरवाही से 14 लोग हो गए अंधे

 

Maha JJ Hospital: जेजे अस्पताल में 'कमाल', 63 वर्षीय की जटिल सर्जरी रही सफल !

एक घंटे में सर्जरी की गई
जेजे अस्पताल में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नागेश वाघमारे की टीम ने एक घंटे के भीतर सर्जरी को अंजाम दिया। इस सर्जरी में रक्त वाहिका को पहले 1.8 मिमी तक संकीर्ण पाया गया था। उसे 3.3 मिमी की ऊंचाई पर प्रेषित किया गया, जिससे रोगी के दिल में रक्त की आपूर्ति ठीक से होने लगी। इस प्रक्रिया में रक्त वाहिकाओं में एक कैथेटर डालकर रुकावट को हटा दिया जाता है, जो एक गुब्बारे की मदद से रोगी का उपचार होता है। वहीं वर्तमान में इस विधि का उपयोग किसी भी अस्पताल में नहीं होता है।

शीना बोरा मर्डर केस: अचानक बिगड़ी आरोपी पीटर मुखर्जी की तबीयत, मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती

 

उठाये जाएं सकारात्मक कदम…
यदि इस तरह के उपचार का उपयोग किया जाना है और रोगियों को इससे लाभ पहुंचाना है, तो कुछ सामाजिक संगठनों या अन्य माध्यमों की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।
– डॉ. नागेश वाघमारे, एसोसिएट प्रोफेसर, जेजे अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो