scriptIndian Railways : वंदे भारत समेत मुंबई की दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल और रेगुलेट- देखें लिस्ट | Mumbai 12 train cancel regulation on Western Railway check list | Patrika News
मुंबई

Indian Railways : वंदे भारत समेत मुंबई की दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल और रेगुलेट- देखें लिस्ट

Indian Railway Cancelled Trains : रेलवे ने यात्रियों से प्रभावित ट्रेनों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने का अनुरोध किया है।

मुंबईJun 02, 2024 / 07:12 pm

Dinesh Dubey

Mumbai News : यात्रीगण ध्यान दें! आज (2 जून) पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और रेगुलेट किया है। मुंबई के करीब विरार-वैतरणा सेक्‍शन के बीच ब्लॉक के कारण आज पश्चिम रेलवे की दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है किया है कि प्रभावित ट्रेनों को ध्यान में रखकर यात्रा करें।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, विरार-वैतरणा सेक्शन के बीच पुल संख्‍या 90 पर स्टील गर्डर को‌ पीएससी स्लैब द्वारा बदलने के लिए 1-2 जून की मध्यरात्रि को 00.20 बजे से 06.20 बजे तक ब्लॉक लिया गया। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द, रिशेड्यूल और रेगुलेट की गई।

2 जून को ये ट्रेनें नहीं चलेंगी-

ट्रेन संख्‍या 19003 बांद्रा टर्मिनस–भुसावल एक्सप्रेस रद्द

ट्रेन संख्‍या 19004 भुसावल–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द

विरार से 05.35 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 93001 विरार–दहानू रोड लोकल रद्द
दहानू रोड से 07.10 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्‍या 93006 दहानू रोड–चर्चगेट लोकल रद्द

ट्रेन संख्‍या 09089 विरार–संजान मेमू रद्द

2 जून को आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें-

ट्रेन संख्‍या 19101 विरार–भरूच पैसेंजर विरार और पालघर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त थी और पालघर और भरूच स्टेशनों के बीच चलायी गई।
दहानू रोड से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 09284 दहानू रोड–पनवेल लोकल दहानू रोड और वसई रोड स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त थी और वसई रोड और पनवेल स्टेशनों के बीच चलायी गई।

2 जून को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें-

ट्रेन संख्‍या 20901 मुंबई सेंट्रल–गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया गया।

ट्रेन संख्‍या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया गया।
ट्रेन संख्‍या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया गया।

ट्रेन संख्‍या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया गया।

चर्चगेट से 05.03 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्‍या 93003 चर्चगेट–दहानू रोड लोकल को 15 मिनट रेगुलेट किया गया।

Hindi News/ Mumbai / Indian Railways : वंदे भारत समेत मुंबई की दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल और रेगुलेट- देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो