scriptराकां करेगी नौ हजार पौधारोपण व संवर्धन | Rakan will plant nine thousand saplings and enrichment | Patrika News
मुंबई

राकां करेगी नौ हजार पौधारोपण व संवर्धन

मेट्रो परियोजना के लिए तीन हजार वृक्ष की कटाई को दी है मंजूरी

मुंबईJun 11, 2019 / 06:40 pm

Devkumar Singodiya

राकां करेगी नौ हजार पौधारोपण व संवर्धन

राकां करेगी नौ हजार पौधारोपण व संवर्धन

ठाणे. मेट्रो परियोजना के लिए करीब तीन हजार वृक्षों की कटाई की मंजूरी के विरोध में पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं ने आन्दोलन कर विरोध जताया था तो वहीं अब राकां ने इसका जवाब पौधारोपण से देने का निर्णय किया है। सोमवार को पार्टी के 20वें स्थापना दिवस पर शहर में नौ हजार पौधे को स्वखर्च से रोपण कर उसे संवर्धन करने का बीड़ा उठाया है। पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा क्षेत्र कोपरी-पाच पाखाड़ी के अंतर्गत आने वाले श्रीनगर स्थित अय्यपा मंदिर के पीछे पहाड़ी पर वृक्षों की रोपाई किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में ठाणे शहराध्यक्ष आनंद परांजपे, प्रदेश महासचिव व नगरसेवक नजीब मुल्ला, सचिवसुहास देसाई की उपस्थिति में ठाणे के श्रीनगर स्थित अय्यप्पापहाड़ी के पीछे स्थित वन विभाग की जगह पर कार्यकर्ताओं ने कुल सौ पौधों की रोपाई की। इस दौरान शहर महासचिव प्रभाकर सावंत, महिलाध्यक्षा सुजाता घाग, युवतीध्यक्षा प्रियांका सोनार, युवक कार्याध्यक्ष संदेश पाटिल, ठाणे विधानसभा अध्यक्ष विजय भामरे, कार्याध्यक्ष महेंद्र पवार, कोपरी-पांचपाखाडी विधानसभा अध्यक्ष नितीन पाटिल,कार्याध्यक्ष विक्रांत घाग आदि ने पौधारोपण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो