29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कर रहे थे तैयारी, ABVP के 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार

भूपेश बघेल आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंगेली पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा के दौरान ही उनके CAA पर दिए बयान के कारण नाराज ABVP कार्यकर्ता उन्हें कला झंडा दिखाने वाले थे ।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कर रहे थे तैयारी, ABVP के 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कर रहे थे तैयारी, ABVP के 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CAA का विरोध करते हुए इसे छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने की बात कही थी। उनके इसी बयान के विरोध में ABVP के कुछ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की तैयारी में थे लेकिन उनके ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आबकारी मंत्री को ब्लैकमेल करने वाले को पकडऩे वाली टीम पर गिरी गाज, हेड कांस्टेबल सहित दो लाइन हाजिर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंगेली पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा के दौरान ही उनके CAA पर दिए बयान के कारण नाराज ABVP कार्यकर्ता उन्हें कला झंडा दिखाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने CAA लागू करने के पक्ष में नारा भी लगाया।

आपको बता दें कि नागरिकता कानून (CAA ) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। संसद में पास होने और राष्ट्रपति की महुर लगने के बाद नागरिक संशोधन कानून ( CAA - Citizenship Amendment Act ) बन गया है।

ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरने वाली महिला नेता समेत पूरा परिवार लापता, ससुर ने दर्ज करवाई अपहरण की शिकायत

Story Loader