
‘माता-पिता के आशीर्वाद से बच्चों को मिलता है जीवन का लक्ष्य’
लोरमी. ग्राम लालपुर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती व महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इधर छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम में पहुंचे माता पिता को पगड़ी पहनाकर व आरती की और उन्हें श्रीफल भेंट किया। वहीं स्काउट के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुहन सोनु चन्द्राकर ने कहा कि बच्चों का असली गुरु माता पिता ही होते हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति होती है। माता पिता वे व्यक्ति होते हंै, जिनसे मानव जगत की जीवन शुरू होता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुये 51 सौ रुपए नगद प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आये हुये माता पिता के चरणों को छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास ने कहा कि पूरे ब्लॉक में यह एक ऐसा स्कूल है, जो मातृ पितृ पूजन दिवस मनाकर माता पिता को सम्मान देते हंै। विशिष्ट वरिष्ट कांग्रेसी नेता जवाहर साहू ने कहा कि आज हम जिस जगह पर खड़े हैं, उसकी देन हमारे माता पिता के साथ साथ गुरुजन है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी जिलाा उपाध्यक्ष राकेश तिवारी व नंदकिशोर वैष्णव, लता रानी वैष्णव, नंदकिशोर वैष्णव व शोभा कश्यप ने भी संबोधित किया। शोभा कश्यप के द्वारा छात्र को प्रोत्साहित करते हुये 11 सौ रुपए नगद प्रदान किया गया। वहीं लता रानी वैष्णव के द्वारा भी विद्यालय के छात्र को 1100 रूपये प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति से सराबोर एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आंतकवाद एक अभिशाप, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, भारतीय संस्कृति, छत्तीसगढ़ी भाखा बोली, संस्कृति सुआ, कर्मा, भोजली ,न्यूटन का कलर डिस्क, नंबर बनाओ, इनाम पाओ, बाल मेला में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोबरा व चौसेला आदी का स्वाद चखा गया। वहीं मीना बाजार में लोगों ने अपनी किस्मत अजमाये। इस अवसर पर बीएन सोनी, संतोष जायसवाल, महेन्द्र खत्री, लालमन पटेल, सुरेखा रामपद कश्यप, ईश्वरी ध्रुव, ताम्रध्वज वैष्णव, नरोत्तम कश्यप, सनत निर्मलकर, शिवमती कश्यप, कृष्ण कुमार साहू, अनिता राजपूत, नेतराम कश्यप, पूनम राजपूत, गोपीनाथ कुलमित्र, नोहर कोहली, राजकुमार, गोरे जायसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं व पालकगण आदि उपस्थित रहे।
Published on:
18 Feb 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
