1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोक के बावजूद गांवों में अवैध रूप से किया जा रहा बोर खनन

विभाग नहीं दे रहा है ध्यान

2 min read
Google source verification
mungeli news

पथरिया. कम वर्षा तथा भूजल स्तर नीचे चले जाने से प्रशासन ने बोर उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका पालन नहीं हो रहा है। गावों में अवैध रूप से बोर उत्खनन किया जा रहा है। इसका खामियाजा भीषण गर्मी में ग्रामीणों को उठाना पड़ेगा। बताया जाता है कि प्रशासन की सहमति से विशेष परिस्थिति में बोर खनन करने का प्रावधान है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अनुमति लिए बगैर बोर खनन कराया गया जा रहा है। इसके लिए बोर खनन के बहुत सारे एजेंट जो गांव-गांव व शहर- शहर फैले हुए हैं। उनके द्वारा अवैध रूप से बोर खनन किया जा रहा है। रवि फसल में धान लगाने सहित बोर खनन पर शासकीय आदेश के साथ रोक का पालन करवाने के प्रति प्रशासन सजग नहीं है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बोर खनन पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके बावजूद विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश को तामील कराने से विभाग बच रहा है। विकास खंड पथरिया के विभिन्न ग्रामों में हर रोज एक न एक अवैध बोर खनन किया जा रहा है। इसकी जानकारी मैदानी अमलों को भी है, लेकिन कार्रवाई करने से विभाग परहेज कर रहा है। विदित हो कि गर्मी आने से पूर्व ही परिक्षेत्र के अधिकतर ग्रामों में जलसंकट गहराया हुआ है। वहीं विकास खण्ड के अनेकों ग्राम के हेंडपम्प सूख चुके हैं। वहीं नगर के कई तालाबो सूखते नजर आ रहे है।
ज्ञात हो पिछले वर्ष बारिश नहीं होने के कारण मुंगेली जिले में कलेक्टर द्वारा बिना अनुमति के बोर खनन पर रोक लगा दिया गया था, लेकिन विभागीय अमले के द्वारा इस रोक पर को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। इसके चलते पथरिया विकास खण्ड और पथरिया नगर में लगातार इस रोक के बावजूद भी अवैध बोर खनन किया जा रहा है।
प्रभारी एसडीएम सुमित अग्रवाल का कहना है कि अवैध बोर खनन की सूचना मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पथरिया थाना प्रभारी केशव नारायण आदित्य का कहना है कि अवैध बोर खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई कर मामला राजस्व विभाग पथरिया को भेज दिया जाता है।
रात में होता है बोर खनन कार्य : दिन के समय विरोध के चलते बोर खनन कार्य नहीं किया जाता है, लेकिन रात होते ही विकास खंड के अत्यधिक ग्रामों में मशीन द्वारा लगातार रात भर में बोर खनन कर दिया जाता है। इसके बाद सुबह होने से पहले एजेंट द्वारा गाड़ी को भेज दिया जाता है।