
शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की धुरी: शांडिल्य
लोरमी. फुलवारी एफ संकुल में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कल्याणी देवी शंाडिल्य, जनपद सदस्य व विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर शांडिल्य, सरपंच गणेश जायसवाल, प्रभारी बीईओ राजेन्द्र निर्मलकर मौजूद रहेे।
अतिथियों ने बाल मेले का भ्रमण कर स्टाल की जानकारी ली और बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों ने प्रतिभा का हुनर दिखाया। श्याम सुंदर शांडिल्य ने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि सभी शासकीय स्कूल में अध्ययन कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
प्रत्येक वर्ष मेरे द्वारा संकुल स्तरीय दो मेधावी छात्रों को इनाम दिया जाता है। उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए 42 सौ रुपए देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने आगामी परीक्षा के लिए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाजिक परिवर्तन की धुरी है। वहीं पूमा शाला फुलवारी को प्रथम, पूर्व माध्यमिक शाला लीलापुर को द्वितीय, प्राथमिक से फुलझर स्कूल को प्रथम, राम्हेपुर एन स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिया गया। वहीं भस्करा स्कूल का प्रदर्शन भी सर्वश्रेष्ठ रहा। कार्यक्रम का संचालन रामफल साहू प आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक मिल्लू यादव ने किया। कार्यक्रम में उपसरपंच देवनाथ ध्रुव, लालजी, भुवनेश्वर साहू, सुनील ठाकुर, दाउ लाल साहू, सत भास्कर, मोहित साहू, राजकुमार कश्यप, दिलीप साहू, प्रभु साहू, मंगेश्कर पन्ना लाल पोर्ते,सुरेन्द्र राजपूत, भारत लाल, चंपा यादव, सुरेन्द्र हेतराम, चित्रलेखा, प्रभातसाहू, विश्वकर्मा, दीपाजंली शाडिल्य, गिरीश साहू, अंजू व मोहन आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Feb 2019 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
