
आपात काल देश के इतिहास में बदनुमा दाग- संदीप
मुंगेली. आपातकाल देश के राजनीतिक इतिहास में एक बदनुमा दाग है। इस देश की उन आत्माओं को उनके बलिदानों को जिनके बलबूते आज इस देश में सार्वभौम सत्ता सम्पन्न लोकतान्त्रिक गणराज्य स्थापित हुआ, कैसे धूल धूसरित हो सकता है, यह हुआ है। हमने देखा और सारे देश ने भोगा है। आगे देश के साथ ऐसा न हो, इसके लिए आज की पीढ़ी को सब कुछ बताने एवं समझाने की आवश्यकता है। ये बातें जिला भाजपा प्रभारी संदीप शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 की मध्यरात्रि इस देश की सबसे बड़ी काली अमावस्या थी। जहां हमारी सारी लोकतांत्रिक मान्यताओं, सनातन के सारे संस्कारों को एक झटके में एक तानाशाही मनोवृत्ति की इंदिरा गांधी ने पद पर बनी रहने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उनका चुनाव रदद् किए जाने के निर्णय के बावजूद देश पर आपातकाल थोपा। जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल गिरी गोस्वामी ने कहा कि आज हम आपातकाल की 43वीं बरसी पर पहुंच गए हैं, जिन लोगों ने लोकतंत्र के लिए जून 1975 से संघर्ष किया, जेल गए और जेल के बाहर लड़ते रहे, उनमें से आधे लोग हमारे बीच नहीं हैं। हम हृदय से उन लोकतंत्र सेनानियों का साधुवाद करना चाहते हैं। कार्यक्रम को मंत्री पुन्नूलाल मोहले व जिला भाजपा उपाध्यक्ष मानस प्रताप सिंह आदि ने सम्बोधित किया। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित काला दिवस मनाने के कार्यक्रम का षुभारंभ भारत माता पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा महामंत्री नरेन्द्र शर्मा व आभार प्रदर्शन जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अंजू राजपूत ने किया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष तरूण खाण्डेकर, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मानिक लाल सोनवानी, जवाहर साहू, मानसिंह मोहले, राजेन्द्र वैष्णव, अनिता साहू, चन्द्रकली पात्रे, सरस्वती सोनी, हेमकली पाटले, माला गुप्ता, गीता डोड़वानी, सुनील पाठक, रोहित साहू, हरिशंकर राजपूत, शंकर सिंह ठाकुर, लालराम साहू, प्रद्युम्न तिवारी, पंकज सिंह, राकेश साहू, घनश्याम राजपूत, शिवकुमार बंजारा, धनेश साहू, नंदकुमार सिंह, कोटूमल दादवानी, जय प्रकाश मिश्रा, मुकेश रोहरा, प्रवीण सोनी, अमान खान, आनंद देवांगन, राजू साहू व अर्जुन खुंटे आदि उपस्थित रहे।
Published on:
27 Jun 2018 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
