
हर घर पूजी गईं कन्याएं, लिया आशीर्वाद, ज्वारा विसर्जन आज
तखतपुर. शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिवस पर नगर के महामाया एवं चण्डी मंदिर में मॉ महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हवन पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी पर मॉ को विशेष भोग लगाया, जिसका सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खाया। नगर के महामाया मंदिर प्रांगण, चण्डी मंदिर पाठ बाबा, बरेला महामाया, हथनीकला दुर्गा मंदिर में आष्टमी की पूजा अर्चना के लिए समिति द्धारा विशेष प्रकार की तैयारी की गई थी। आठवाही चढ़ाने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में मां को भोग लगाते रहे। दुर्गा आष्टमी पर लोगों ने अपने अपने घरों में नौ कन्याओं का पूजा अर्चना कर भोजन कराया।
मां चण्डी मंदिर से निकलेगी ज्वारा विसर्जन यात्रा- मां चण्डी मंदिर से जेवरा विसर्जन यात्रा आज 18 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से चण्डी मंदिर से निकलेगी। यह यात्रा देवांगनपारा, पुराना थाना, सदर बाजार, गांधी पुतला, पुराना बस स्टैण्ड और मां महामाया मंदिर होते हुए वापस चण्डी मंदिर पहुंचेगा।
श्रद्धालु भारी संख्या में आकर माता दर्शन लाभ ले रहे हैं।
शीतला मंदिर में आज खिलाई जाएगी कन्या- बिल्हा. नवरात्रि में नगर शक्ति के आराधना में पूर्ण रूप से लीन है। रेलवे स्टेशन, पीपल चौक, मुड़ीपार चौक, राम सप्ताह चौक के पास विराजी माँ दुर्गा के दर्शन के लिए नगर और आसपास के ग्रामीण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं। मां शीतला मंदिर बिल्हा में नवरात्रि पर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है। 531 भक्तों द्वारा मनोकामना की पूर्ति के लिए ज्योति कलश प्रज्वलित कराया गया है। १८ अक्टूबर को दोपहर को कन्या भोजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। ज्वारा विसर्जन 19 अक्टूबर को प्रात: किया जाएगा। मंदिर में प्रमुख रुप से गोरखनाथ अग्रवाल, विष्णु बिंदल, जगदीश बाबा, विजय बंसल, सुरेश गर्ग, गोपाल बिंदल, प्रभात अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अनिल गर्ग, प्रकाश बिंदल, ललित अग्रवाल, मनीष केडिया, टीटू खनूजा, बाबूलाल शर्मा, मनोज अग्रवाल सेवाएं दे रहे हैं।
मावली माता के आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु- दगोरी. शिवनाथ नदी के तट पर स्थापित मावली माता मंदिर में नवरात्रि पर 200 मनोकामना तेल घृत ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। प्रतिदिन सुबह शाम आरती और रात में माता सेवा झांकी का आयोजन किया जा रहा हैं। मन्दिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया हैं।
Published on:
18 Oct 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
