
मां की भक्ति भावना से सराबोर प्रस्तुतियों पर झूमे लोग
लोरमी. युवा मंडल लोरमी के द्वारा नगर के हाई स्कूल मैदान में माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर रात तक चले जगराता कार्यक्रम में श्रद्धालु सहित नगरवासी भक्ती गीतों पर झूमते नजर आये। वहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि भी माता की जगरात कार्यक्रम देर रात सुनते रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि पंडित सच्चिदानंद ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम का आगाज जबलपुर से पहुंचे रिजा खान एवं बाली ठाकरे ने गणपति वंदना के साथ साथ किया। इसके बाद एक से बढक़र एक भक्ति भावोंं से सराबोर गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं बिलासपुर से पहुंचे अंचल शर्मा ने भी भक्ति भावों से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक धर्मजीत सिंह व पूर्व विधायक तोखन साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये आयोजक मंडली को शुभकामनाएं दिए। साथ ही इस प्रकार के आयोजन करते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोरमी का नाम धर्म नगरी के रूप में जाना व पहचानने लगा है। सभी धर्म समाज के लोग आयोजन कर नगर का मान सम्मान बढ़ा रहे हंै। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को मोमेंटे व बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्थानीय पत्रकारों को भी गमछा भेंट किया गया।
वहीं माता की जगराता कार्यक्रम में प्रस्तुती देने पहुंचे रिजा खान व बाली ठाकरे को माता की चुनरी अर्पित की गई। इस अवसर पर सासंद लखन साहू, हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास, सागर सिंह, राहुल सिंह, शैलेन्द्र सलूजा, अनिल सलूजा, श्रवण गुप्ता, संजीव श्याम तिवारी, सोहन डड़सेना, विजय खत्री, डॉ. रूपेश अग्रवाल, मदन तिवारी, जगदीश मौर्य, प्रदीप अग्रवाल, सालिक केशरवानी, राजपाल खनूजा, पंचू अग्रवाल, योगेश खत्री, अशोक साहू, विकास सलूजा, रितेश सलूजा, अमन सलूजा, आकाश मोंटी सलूजा, प्रकाश वैष्णव, रितू छाबड़ा, जतिन सलूजा, विद्यानंद चन्द्राकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आंनद वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन अनिल सलूजा एवं युवा मण्डल के सदस्यों के द्वारा किया गया।
Published on:
13 Apr 2019 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
