18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी शक्ति को किया गया सम्मानित

बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
Mungeli

किशोरी शक्ति को किया गया सम्मानित

लोरमी. मंगलम् भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरी बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि बालिका दिवस शक्ति को लोगों के सामने लाने तथा उनके प्रति समाज में जागरूकता और चेतना पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव मायारानी सिंह ने कहा कि बेटिया दो कुल को तारती है इसलिए बेंटियों को अच्छी शिक्षा देना चाहिये। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य श्याम सुदंर शाडिल्य व समाजसेवी डेजी छाबड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान किशोरी बालिकाओं में कुर्सी दौड़, मठकी फोड़ व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परियोजना अधिकारी पूनम वर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर प्रीति तिवारी व आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी सुधा राय बनर्जी ने किया। इस दौरान सभापति लीलावती भार्गव, राकेश छाबड़ा, अविश यादव, धर्मेन्द्र गिरी, भूपेन्द्र सिंह ठाकूर, आदि मंचस्थ रहे। इस मौके पर सुपरवाइजर क्षमा गौरहा, कीर्ति किरण नोर्गे, विजया साहू, चित्रा शर्मा, कांती जायसवाल, चन्द्रेखा साहू, सुरूचि श्याम, विजय लक्ष्मी गढ़ेवाल व उषा कुलमित्र सहित आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता मौजूद रहे।