
निबंध, वाद-विवाद व रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से करें जागरूक- चंद्राकर
मुंगेली. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप समिति के नोडल अधिकारी लोकेश चंद्राकर की अध्यक्षता में जिला स्वीप समिति की बैठक हुई। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों व प्राचार्यों से कहा कि नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। इसमें कॉलेज एवं स्कूलों के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने नये मतदाताओं में माहौल पैदा करना होगा। ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के संबंध में फोटो खींचकर ग्रुप में अवश्य डालें। बूथ स्तर पर बीएलओ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में रैली, निबंध, वाद-विवाद, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए निर्णय लिया गया। इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई। स्कूलों में बच्चों को शपथ भी दिलाई जायेगी। जिपं सीईओ ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने स्कूल, कालेजों में कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करें। दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों में व्हील चेयर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि मतदाता जागरूकता में महिलाओं, युवाओं, ग्रामीणों, स्व सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मतदाता जागरूकता में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की महति भूमिका रहेगी।
मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आईपी यादव ने कहा कि नये मतदाताओं को आगे लाने का प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सके। प्रभात फेरी, रैली और हाट बाजारों, स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया जाना है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी रिमन सिंह, मुंगेली जनपद पंचायत सीईओ एलके कौशिक, पथरिया जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह, लोरमी जनपद पंचायत सीईओ आरएस नायक, जिला ऑडिटर कमलेश मिश्रा सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।
विस चुनाव में एमसीएमसी संचालन के लिए लगाई गई ड्यूटी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए एमसीएमसी के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया एवं एफएम रेडियो सेल का गठन किया है। इसके लिए प्रभारी एवं सहायक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो तीन शिफ्ट में कार्य करेगी। प्रथम शिफ्ट प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात्रि 7 बजे तक एवं तृतीय शिफ्ट रात्रि 7 बजे से प्रात: 6 बजे तक के लिए तैनात किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंट मीडिया सेल के लिए सहायक आयुक्त डॉ. रेशमा खान को प्रभारी, कृषि विकास अधिकारी पीसी अग्रहरी, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी शकुंतला गर्ग, मोतीलाल परे, दर्शिका त्रिपाठी, किशन लाल मनहर एवं जयसिंह खेगर को सहायक बनाया गया है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल के लिए श्रम पदाधिकारी ज्योति शर्मा को प्रभारी अधिकारी एवं तकनीशियन कृष्ण कुमार मित्रा, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी निरजा कुलकर्णी, तकनीशियिन राजकुमार श्रीवास, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी वीणा ठाकुर, तकनीशियन कृष्ण कुमार पाण्डेय, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी सुभाष चन्द्र कश्यप को सहायक बनाया गया है। सोशल मीडिया सेल के लिए जिला पंजीयक पुष्पलता धुर्वे को प्रभारी अधिकारी एवं तकनीशियन रविन्द्र सिंह, सहायक ग्रेड-03 सुरेश सिंह, तकनीशियन रेवाराम जगत, उमाशंकर दुबे, सुरेन्द्र शर्मा एवं ग्रा.कृ.वि. अधिकारी श्री सुरेश कुमार सोनी को सहायक बनाया गया है।
Published on:
01 Sept 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
