27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शत प्रतिशत बच्चों का शाला प्रवेश सुनिश्चित हो – डॉ. कुमार

एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की चर्चा

2 min read
Google source verification
school

शत प्रतिशत बच्चों का शाला प्रवेश सुनिश्चित हो - डॉ. कुमार

पथरिया. एसडीएम डॉ. ए कुमार ने क्षेत्र के ग्राम बेलखुरी में स्कुली अध्यापन व्यवस्था की जानकारी ली एवं किसानों के साथ चौपाल लगाकर खेती बाड़ी व बीज के बारे में चर्चा की।
बेलखुरी में एसडीएम डॉ. ए कुमार ने प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कुल का निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन नियमित मिलने की जानकारी बच्चो से ली। वहीं मिडिल स्कूल में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने उक्त शिक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश बीईओ पीएस बेदी को दिया। जनपद सीईओ कुमार सिंह ने बच्चों को गणित विषय पढ़ाया और सवाल किया। बच्चों में गणित विषय का स्तर कमजोर पाया गया। इस पर तत्काल उस स्कूल में गणित का शिक्षक संलग्न करने को कहा गया। इसके उपरांत एसडीएम ने गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित डॉक्टरों एवं नर्सों को नियमित स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं दवाइयों के स्टॉक जांच कर उनकी कमी न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। स्वास्थ्य केन्द्र मे संस्थागत प्रसव की सुविधाओं एवं दवाइयों की जानकारी ली। इसके बाद दोपहर में किसानों एवं ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ चौपाल लगाकर बीज वितरण, पटवारी की उपस्थिति, शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन की स्थिति के साथ साथ ग्राम की समस्या एवं मांग के बारे में ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि सभी लोग अपने 6 साल से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय अवश्य भेजें। शिक्षा ही व्यक्ति के उन्नति का साधन है। सीईओ कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं संचार क्रांति योजना के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी समस्या बताते हुए गांव में सीसी रोड के दोनों ओर नाली निर्माण कराने की मांग की। उनका कहना था की नाली नहीं होने के कारण पक्की सीसी रोड पर गंदगी हो जाती है और कीचड़ में चलना पड़ता है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के बीईओ पीएस बेदी, एसके उपाध्याय, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।