21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला, किया कार्य का बहिष्कार

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट गहराया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Apr 06, 2016

nagar panchayat

nagar panchayat

पथरिया.
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट गहराया गया है। इससे आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलता, वे काम नहीं करेंगे। दूसरी ओर पूरे दिन नपं कार्यालय का ताला खुलवाने भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे कर्मचारियों में आक्रोश और गहरा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छ: माह से ज्यादा समय तक वेतन नहीं मिलने के कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय खुलने के समय ताला जड़ दिया।


वहीं मंगलवार होने से जहां सीएमओ मुंगेली में टीएल की बैठक में चले गए थे। इस कारण कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ताला खुलवाने नहीं पहुंचा और पूरे दिन ताला लटकता रहा। कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष कुंज देवी कर्माकर के निवास पहुंच कर अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पर नपं अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराकर वेतन संबंधी समस्या को निपटारा कराने की बात कही। इसके बाद कर्मचारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम केएल सोरी भी नहीं मिले। वे भी मुंगेली टीएल की बैठक जा चुके थे।


इस पर कर्मचारियों ने उनके कार्यालय में कलेक्टर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर सीधे नगर पंचायत कार्यालय आए और धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती तब तक कार्य नहीं करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। आलम यह है कि किराना दुकान में उधारी मिलना भी बंद हो गया है। इससे भूखे रहने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीएमओ केवल वेतन दिलाने का आश्वासन देते हैं। ऐसे में उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है।