दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट गहराया गया है। इससे आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलता, वे काम नहीं करेंगे। दूसरी ओर पूरे दिन नपं कार्यालय का ताला खुलवाने भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे कर्मचारियों में आक्रोश और गहरा गया है।