31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक सुराज के आवेदनों की एंट्री में तेजी लाएं अधिकारी- चंद्राकर

जिला पंचायत सीईओ ने ली अधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification
collectorate

मुंगेली. कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में संकलन शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के एंट्री कार्य में तेजी लाएं औरा तत्परता से उनका निराकरण सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्राकर ने नगर पंचायत सरगांव, पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समाज कल्याण, खाद्य, पशुपालन, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को पंजीयन कार्य के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा की बैठक में विभागवार विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्राकर ने उपसंचालक समाज कल्याण से कहा कि निराश्रित हितग्राहियों का आधार सीडिंग और विकलांगता प्रमाण पत्र कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने श्रम निरीक्षक से कहा कि विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों का जॉब कार्ड, आधार सीडिंग सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली गई। शिकायतों की जांच एवं निराकरण के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ ने समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनसंवाद, मुख्य सचिव से प्राप्त आवेदन, आयुक्त के टीएल से प्राप्त आवेदन, कलेक्टर जनदर्शन, प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों, शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदन पत्रों, पीजी पोर्टल, ऑनलाइन जनशिकायत प्रकोष्ठ के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की तथा समय सीमा के भीतर निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार पंजीयन कार्य की समीक्षा की गई तथा कार्यों में प्रगति लाने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्राकर ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्रामों में विभागीय गतिविधियां एवं योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति प्रदान करने और अस्वच्छ धंधा में लगे हितग्राहियों को लाभान्वित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।