
आमने-सामने भिड़ गई बाइकें एक की मौत, एक घायल
लोरमी. दो बाइक के आमने सामने भिडं़त हो जाने के कारण एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक चालक को गंभीर अवस्था में सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
घटना लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम गांधीडीह में पंडरिया लोरमी मुख्य मार्ग में गुरुवार को सुबह 10 बजे घटित हुई है। राकेश राजपूत पिता कलेश्वर राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी झाफल अपनी बाइक से सारधा की ओर 10 बजे सुबह जा रहा था। वह गांधीडीह पंडरिया लोरमी मुख्य मार्ग पर पंहुचा ही था कि उसी समय सारधा की ओर से अश्वनी राठौर पिता रमेश राठौर उम्र 25 वर्ष अपनी बाइक से लोरमी की ओर आ रहा था। इसी बीच दोनों बाइक में आमने सामने भिडंत हो गई। इस दौरान बाइक चला रहे राकेश राजपूत निवासी झाफल के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं दूसरे बाइक सवार अश्वनी राठौर को भी गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में इलाज के लिए लाया गया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल राकेश राजपूत की सिम्स में मौत हो गई। उधर अश्वनी राठौर को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Published on:
19 Apr 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
