
मुंगेली. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के चिन्हित 42 ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सचिव एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सात योजनाओं को चिन्हित 42 गांवों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण गरीब जनता तक योजनाओं को पहुंचाने विविध कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सरपंच और सचिवों से कहा कि ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जाने वाली राशि तथा उससे ली जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएं। दीवार लेखन (भितचित्र) फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम स्वराज अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही उज्ज्वला पंचायत का आयोजन 20 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन जिला स्तर के कार्यों के दौरान खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे। इसी तरह 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान मनाया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। किसानों के आय दोगुनी करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजीविका दिवस 05 मई को- जिला और ब्लाक स्तर पर आजीविका दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री जी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। बैठक में परियोजना अधिकारी श्री पीके हरित, डॉ. एसएन मिश्रा, मुंगेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुप्रिया मिश्रा, लोरमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यूएस बंधे, पथरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सिंह सहित सरपंच, सचिव उपस्थित थे।
विशेष ग्रामसभा का आयोजन 24 अप्रैल को: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्राकर ने सरपंच, सचिवों से कहा कि पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। 21 अप्रैल से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसका समापन सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को विशेष ग्रामसभा के आयोजन से होगा। विशेष ग्रामसभा का उपयोग जीपीडीपी को स्थानीय विकास की योजना बनाने में महत्व के संबंध में वातावरण निर्माण के लिए किया जाए। उन्होने कहा कि सबेरे प्रभात फेरियां, स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक एवं ग्रामीण खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया जाये। ग्रामसभा में स्वच्छता भारत मिशन, मनरेगा, स्वच्छता एवं पेयजल, ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय में वृद्धि हेतु चर्चा की जाए। दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल, राष्ट्रीय पेयजल स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत महिला बाल विकास कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में चर्चा की जाए। जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच और सचिवों से कहा कि रेडियो और टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Published on:
14 Apr 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
