28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे चक्रवार परिणाम देखें RESULT.ECI.GOV.IN एप पर

तैयारी : लोकतंत्र के उत्सव के अंतिम चरण में आज आएंगे प्रत्याशियों के परिणाम

2 min read
Google source verification
See the cycling results sitting in the house on RESULT.ECI.GOV.IN

घर बैठे चक्रवार परिणाम देखें RESULT.ECI.GOV.IN एप पर

मुंगेली. लोकसभा चुनाव के मतगणना के समय मतगणना स्थल पर पहुंच पाना आम लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता। मतगणना के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, उनके गणना अभिकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया सभी के प्रवेश के लिए कड़े नियम-कानून बने हैं। मतगणना स्थल में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहता है। मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जाने की छूट रहती है। इन सब प्रतिबंधों के बाद भी हर नागरिक की स्वाभाविक इच्छा रहती है कि चक्रवार गणना का रिजल्ट उसे जल्दी से पता लग जाए।
कौन किस राउंड में आगे चल रहा है या कौन प्रत्याशी जीत रहा है। यह जानने की हर किसी को इच्छा रहती है। इस बार भी निर्वाचन आयोग ने आम लोगों के लिए चक्रवार मतगणना की जानकारी को जानने के लिए मोबाइल के माध्यम से सुविधा दी है। इसके लिए मोबाइलधारी को मोबाईल में
सुविधा एप क्रश्वस्रुञ्ज.श्वष्टढ्ढ.त्रह्रङ्क.ढ्ढहृ डाउनलोड करना होगा। इस एप के रिजल्ट आप्शन में जाकर चक्रवार गणना की जानकारी उसी समय जान सकेंगे, जिस समय डीआरओ घोषणा करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव में सविधा एप को लांच किया है। इसके माध्यम से कोई भी घर बैठे ही तत्काल आनलाईन अधिकृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।
मतगणना दल कंट््रोल यूनिट की रिपोर्ट के अनुसार प्रपत्र मेें रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद मिली रिपोर्ट को निर्धारित प्रप़त्र मेें एआरओ को दिया जाएगा। फिर उस रिपोर्ट को एक्सल फाईल से विधानसभावार सुविधा एप में डाउनलोड किया जाएगा। जैसे ही सुविधा एप में रिपोर्ट अपलोड होगी इसके बाद निर्धारित प्रपत्र में डिक्लेरेशन फार्म जनरेट होगा। इस फार्म के जनरेट होने के बाद डीआरओ प्राप्त मतों की या परिणाम की घोषणा करेंगे। इसी के साथ ही यह जानकारी एप में अपलोड हो जाएगी और इसे एप पर मतगणना रिपोर्ट को देखा जा सकेगा।
मुंगेली का २१ तो लोरमी विस का १९ चक्रों में मतगणना
मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले दो विधान के मतों की गिनती शासकीय कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय चातरखार में 23 मई को प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। विधानसभा मुंगेली और लोरमी के लिए 14-14 टेबल लगेंगी। मुंगेली विधानसभा का 21 चक्रो में और लोरमी विधानसभा का 19 चक्रो में मतगणना पूरी होगी।